Ind vs Aus, 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम ने दो विकेट गंवाकर बनाए 215 रन

By सुमित राय | Updated: December 26, 2018 12:49 IST

Open in App

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान 215 रन बना लिए थे। 89 ओवर के बाद अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा 68 रन और विराट कोहली 47 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और इस मैच से जीतकर दोनों टीमें बढ़त हासिल करना चाहेंगी। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा एक दिन पहले यानि मंगलवार को ही कर दी थी। भारतीय टीम ने तीन बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया तो वहीं रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा की वापसी हुई है। खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल, मुरली विजय और उमेश यादव को बाहर जाना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया और दो मैचों में नाकाम रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब के स्थान पर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को मौका दिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

ऑस्ट्रेलियाई टीम :टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीटिम पेनमयंक अग्रवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या