IND vs AUS, 3rd ODI: जोश हेजलुवड इस मामले में बने नंबर-1 गेंदबाज, दहशत में दिखने लगे विराट कोहली

वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ उनके नाम एक खास मुकाम भी हो गया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 2, 2020 13:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में तीसरा वनडे मैच।63 के स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बने विराट कोहली।लगातार चौथी बार हेजलुवड ने किया कोहली को आउट।

भारत के खिलाफ 2 दिसंबर को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बार फिर विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। कोहली 78 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। उनका कैच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपका।

लगातार चौथी बार विराट कोहली को बनाया शिकार

ये ऐसा लगातार चौथा मौका रहा, जब हेजलुवड ने कोहली का विकेट झटका। हेजलवुड, विराट कोहली को लगातार सबसे ज्यादा पारियों में आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड उनसे पहले जुनैद खान के नाम था, जिन्होंने 3 मैचों में ये कारनामा किया था।

लगातार मैचों में विराट कोहली का विकेट

4 जोश हेजलवुड (2020)3 जुनैद खान (2013-13)3 झाय रिचर्डसन (2019)3 ट्रेंट बोल्ट (2019)

इस सीरीज कोहली के बल्ले से निकले 173 रन

विराट कोहली ने इस सीरीज के कुल 3 मैचों में 173 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के देखने को मिले, लेकिन इस पूरी सीरीज में उनका विकेट जोश हेजलुवड के खाते में ही गया है।

कोहली इसके बाद 3 टी20 मैचों की शृंखला में कप्तानी करते दिखेंगे, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला टेस्ट खेलेंगे। कोहली अंतिम तीन टेस्ट मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

हार्दिक पंड्या-रवींद्र जडेजा ने बचाई भारत की लाज

कैनबरा में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के बीच 108 गेंदों में नाबाद 150 रनों की साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए तो वहीं हार्दिक के बल्ले से भी अहम 92 रन निकले।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमजोश हेजलवुडविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या