IND vs AUS, 2nd Test: एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी क्यों पहने?, जानिए

IND vs AUS, 2nd Test: फरवरी 2009 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2024 15:07 IST2024-12-06T15:06:40+5:302024-12-06T15:07:29+5:30

IND vs AUS, 2nd Test live Why are Australian players wearing black armbands in Adelaide 10-year death anniversary Phil Hughes passed away Sheffield Shield | IND vs AUS, 2nd Test: एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी क्यों पहने?, जानिए

file photo

Highlightsह्यूज की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया था।एडीलेड ओवल में ह्यूज के जीवन पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया। ह्यूज को श्रद्धाजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले थे।

IND vs AUS, 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटरों फिलिप ह्यूज और इयान रेडपैथ की याद में भारत के खिलाफ दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ह्यूज की 2014 में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी। रेडपैथ भी सलामी बल्लेबाज थे। उनका इस महीने की शुरुआत में निधन हो गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि मैच के दौरान ह्यूज की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया था।

खेल शुरू होने से पहले एडीलेड ओवल में ह्यूज के जीवन पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया। पिछले हफ्ते शेफील्ड शील्ड के मुकाबलों के दौरान भी खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी ह्यूज को श्रद्धाजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले थे। ह्यूज ने फरवरी 2009 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले।

उन्होंने 2013 से 2014 के बीच 25 एकदिवसीय मैच और एकमात्र टी20 मैच भी खेला। रेडपैथ का एक दिसंबर को 83 साल की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया था। उन्होंने 1964 से 1976 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले।

Open in app