ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होंगी। मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा था कि पहले मैच में टीम ने कुछ गलतियां की थी, जिनसे सीख कर टीम को आगे बढ़ने की जरूरत है। अब भारतीय टीम को जीत की राह पर लौटना है तो उसके उन गलतियों के सुधारना होगा।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल को भेजा गया था और कोहली ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। राहुल फ्लॉप हुए और सिर्फ 11 रन ही बना पाए। दूसरे मैच में रोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, वहीं राहुल को बाहर बाहर कर उनकी जगह मनीष पाण्डेय या श्रेयस अय्यर टीम में शामिल किया जा सकता है।
पंत-कार्तिक को समझनी होगी जिम्मेदारी
पहले मैच में भारत की तरफ से सिर्फ शिखर धवन का बल्ला ही चल सका था। बाकी कोई और बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका था। वहीं मिडल ऑर्डर में ऋषभ पंत ने 20 और दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में 30 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर जीत का आस जगाई थी, लेकिन वह अपने काम को अंजाम नहीं दे पाए। इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर टीम को जीत तक पहुंचाना होगा।
गेंदबाजी में हो सकते हैं ये बदलाव
भारतीय टीम प्रबंधन बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव कर सकती है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने टीम को सही शुरुआत दी थी, लेकिन बीच के ओवरों में खलील यादव और क्रुणाल पंड्या ने जमकर रन लुटाए थे। क्रुणाल ने चार ओवर में 55 रन तो खलील ने तीन ओवर में 42 रन दिए। टी20 में युजवेंद्र चहल के उम्दा रिकॉर्ड को देखते हुए ऑलराउंडर क्रुणाल की जगह दूसरे मैच के लिए टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि पंड्या को बाहर करने से टीम में एक बल्लेबाज कम हो जाएगा, इसलिए खलील के स्थान पर चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
बारिश को ध्यान में रखकर खेलना होगा
भारतीय टीम को पहले मैच में बारिश के कारण भी काफी नुकसान हुआ। ऑस्ट्रेलिया के 17 ओवर में 158 के स्कोर के बावजूद भारतीय टीम को 174 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम को शुरुआत से ही बारिश को ध्यान में रखकर खेलना होगा, क्योंकि इस सप्ताह मेलबर्न में तूफानी हवाएं चलती रही हैं और इस मैच पर भी बारिश की गाज गिर सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, खलील अहमद, वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान) एस्टोन एगर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डीआर्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा।