भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी में खेले गए पहले मैच में भारत को 34 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 299 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉन मार्श (131) की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट गंवाकर 298 रन बनाए थे।
भारत की इस जीत के लिए हीरो कप्तान विराट कोहली (104) और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 55) रहे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया :एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडॉर्फ।