भारत के खिलाफ ऐडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे। इस मैच को जीतने के लिए अभी भारतीय टीम को 6 विकेट लेने हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य से अभी भी 219 रन पीछे है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉर्न मार्श 31 रन और ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत ने दिया था 323 रनों का लक्ष्य
इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पहली पारी में 15 रनों की बढ़त के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (123) की शतकीय पारी की बदौलत 250 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर रोक दिया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन ल्योन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।