Highlightsबीसीसीआई की ओर से अभी तक नहीं हुई है इसकी पुष्टिटेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा के बाहर होने पर खाली है उप-कप्तान की जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया के उप-कप्तान होंगे। मीडिया एजेंसी एएनआई के एक सूत्र ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुलटीम इंडिया के उप-कप्तान होंगे। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के इस टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने के बाद ये बड़ा सवाल बना हुआ था कि टीम का वॉइस कैप्टन कौन होगा। उनकी जगह टीम में प्रियांक पांचाल को लिया गया है जो भारत 'ए' टीम के कप्तान है। बता दें कि थ्रो डाउन पर अभ्यास करते हुए 34 साल के रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘हां, रोहित के हाथ में चोट लगी थी लेकिन इसके बाद भी उसने बल्लेबाजी की। इसलिए हम मान सकते हैं कि चोट गंभीर नहीं थी। लेकिन लगता है कि इसके बाद मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और उसके पूर्ण रूप से फिट और उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘वे इसे देख रहे हैं। मांसपेशियों की चोट से उबरने में सामान्यत: चार हफ्ते का समय लगता है जिससे वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।’’
दरअसल, रोहित के चोटिल होने के बाद लोकेश राहुल टेस्ट श्रृंखला के लिए उप कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था। इस दौड़ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी नाम सामने आ रहा था।
बता दें कि अजिंक्य रहाणे को हाल में उप कप्तान की भूमिका से हटाया गया था क्योंकि अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी 2021 को खत्म होगी जिसके बाद पार्ल में 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। भारतीय टीम टेस्ट और वनडे शृंखला के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है।