IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: ग्रुप चरण में भारत के खिलाफ 5 विकेट, फाइनल नहीं खेलेंगे मैट हेनरी?, 2 दिन पहले न्यूजीलैंड टीम को झटका

IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: तैतीस वर्ष के मैट हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में बुधवार को सेमीफाइनल के दौरान घायल हो गए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2025 14:11 IST2025-03-07T14:09:22+5:302025-03-07T14:11:12+5:30

IND-NZ Champions Trophy 2025 Final live score Matt Henry not play final match 9 march Out against India shock New Zealand team 2 days before | IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: ग्रुप चरण में भारत के खिलाफ 5 विकेट, फाइनल नहीं खेलेंगे मैट हेनरी?, 2 दिन पहले न्यूजीलैंड टीम को झटका

New Zealand’s Matt Henry

Highlightsउम्मीद है कि वह मैच तक फिट हो जायेगा।भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट शामिल है।

IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो सकते हैं हालांकि कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि वह रविवार को फाइनल तक ठीक हो जायेंगे। हेनरी ने अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक दस विकेट लिये हैं जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट शामिल है ।

तैतीस वर्ष के हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में बुधवार को सेमीफाइनल के दौरान घायल हो गए थे। स्टीड ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैट के कंधे में चोट लगी है और वह असहज महसूस कर रहा है । उसका स्कैन कराया गया है और उम्मीद है कि वह मैच तक फिट हो जायेगा।’’ 

Open in app