फाइनल से पहले खौफ, वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा?, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड-कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा-रहस्यमयी स्पिनर से कैसे निपटे

IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: टूर्नामेंट के इस चरण में आते हैं। मेरे कहने का मतलब है कि शुरुआत में हमारे पास आठ टीमें थीं और अब दो रह गई है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2025 15:50 IST2025-03-07T15:49:07+5:302025-03-07T15:50:48+5:30

IND-NZ Champions Trophy 2025 Final Fear Varun Chakravarthy biggest threat New Zealand coach Gary Stead captain Mitchell Santner said how deal mysterious spinner | फाइनल से पहले खौफ, वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा?, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड-कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा-रहस्यमयी स्पिनर से कैसे निपटे

file photo

Highlightsपिछले मैच में उसने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया था।इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है।भारत के खिलाफ लीग चरण के मैच से कुछ सीख लेगी।

IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा होंगे तथा इस रहस्यमयी स्पिनर से निपटने के लिए उनकी टीम को अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा। स्टीड ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा। वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उसने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया था।

वह इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें अपनी सोच इस पर केंद्रित करनी होगी कि हम कैसे उसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उसके खिलाफ रन बना सकते हैं।’’ स्टीड ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम भारत के खिलाफ लीग चरण के मैच से कुछ सीख लेगी।

उन्होंने इसके साथ ही इस बात को भी कोई खास तवज्जो नहीं दी कि भारत को यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम तैयार करना हमारे हाथ में नहीं है, इसलिए हमें इसको लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत ने अपने सभी मैच यहां दुबई में खेले लेकिन हमें भी यहां एक मैच खेलने का मौका मिला और हम उस अनुभव से सीख लेना चाहेंगे।’’ स्टीड ने कहा, ‘‘जब आप टूर्नामेंट के इस चरण में आते हैं। मेरे कहने का मतलब है कि शुरुआत में हमारे पास आठ टीमें थीं और अब दो रह गई है।

इस मुकाम पर पहुंचना बहुत रोमांचक होता है और हमारा मानना है कि यह भी एक अन्य मैच की तरह है और अगर हम रविवार को अच्छा खेल दिखाकर भारत को हराने में सफल रहते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।’’ न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप ए का अपना अंतिम मैच खेलने के लिए दुबई आना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए उसे वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा।

स्टीड ने स्वीकार किया के यह कार्यक्रम काफी व्यस्त था लेकिन उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में सक्षम है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम लाहौर में खेल कर यहां आ रहे हैं और हमने कल यात्रा का पूरा दिन बिताया। इससे थोड़ा परेशानी महसूस होती है।

लेकिन अब मैच के लिए तैयार होने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है। ’’ स्टीड ने कहा, ‘‘हम अब टूर्नामेंट के अंतिम चरण में हैं और कभी-कभी बहुत अधिक अभ्यास करने की जरूरत नहीं पड़ती। आपको बस फाइनल में खेलने के लिए अपने शरीर और दिमाग को सही स्थिति में लाने की जरूरत होती है और अगले दो दिन हम इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

भारत को सतह का पता है, लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार: सेंटनर

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि यहां डीआईसीएस में धीमी पिच से भारत अच्छी तरह परिचित है लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में ‘चुनौती’ के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड की टीम नौ मार्च को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल के लिए बृहस्पतिवार को शाम को यहां पहुंची।

सेंटनर ने यहां पहुंचने के बाद कहा, ‘‘उन्होंने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं और वे उस सतह को जानते हैं। बेशक, पिच कुछ हद तक तय करेगी कि हम कैसे खेलना चाहते हैं। यह लाहौर में मिली पिच से थोड़ी धीमी हो सकती है। लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं।’’ हालांकि सेंटनर ने कहा कि न्यूजीलैंड ग्रुप चरण के दौरान भारत के खिलाफ यहां खेलने के अपने अनुभव से कुछ सांत्वना ले सकता है।

ग्रुप ए के मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था जो महज औपचारिकता का मुकाबला था। सेंटनर ने कहा, ‘‘हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि हम उनके खिलाफ पिछले मुकाबले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम थोड़ी लय में हैं। उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।’’

न्यूजीलैंड को अपने आखिरी ग्रुप मैच, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए थोड़े समय में ही पाकिस्तान और दुबई के बीच यात्राएं करनी पड़ी लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर ने कहा कि टीम ने पिछले कुछ दिनों में व्यस्त कार्यक्रम के साथ तालमेल बिठा लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह इस टूर्नामेंट का सामान्य अनुभव है, बहुत यात्रा करनी पड़ी।

यह सब चुनौती का हिस्सा है। मुझे लगता है कि हम यहां हर जगह की यात्रा कर चुके हैं।’’ सेंटनर ने कहा, ‘‘बेशक, पाकिस्तान और दुबई में। मुझे लगता है कि खिलाड़ी समझते हैं कि यह इन दिनों खेल का हिस्सा है। जब तक आप मैच के लिए तैयार हैं, तब तक सब ठीक है।’’

Open in app