ICC World Test Championship 2023-25: डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से शुरू, अगले दो साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज, जानें शेयडूल

ICC World Test Championship 2023-25: भारतीय टीम नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलेगी, जिसके साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी चक्र खत्म होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2023 18:07 IST2023-06-14T18:05:55+5:302023-06-14T18:07:16+5:30

ICC World Test Championship 2023-25 WTC cycle begins West Indies tour in July series against Australia and England in next two years schedule | ICC World Test Championship 2023-25: डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से शुरू, अगले दो साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज, जानें शेयडूल

ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी खेलनी है।

Highlightsनौ टीमों के डब्ल्यूटीसी में हर टीम तीन सीरीज अपनी धरती पर और तीन बाहर खेलेगी।इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के साथ शुरू होगा।ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी खेलनी है।

ICC World Test Championship 2023-25: भारतीय क्रिकेट टीम 2023-25 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से करेगी और अगले दो साल में ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी खेलनी है।

भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट डोमिनिका (12 से 16 जुलाई) और त्रिनिदाद (20 से 24 जुलाई) में खेलेगी। भारत पिछले दो चक्र में डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा लेकिन न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया से हार गया। अगला चक्र इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के साथ शुरू होगा जिसमें शुक्रवार को पहला टेस्ट खेला जायेगा।

वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। इसके बाद जनवरी फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा। फिर बांग्लादेश से सितंबर अक्टूबर 2024 में अपनी सरजमीं पर खेलना है। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आयेगी।

भारतीय टीम नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलेगी, जिसके साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी चक्र खत्म होगा। आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा ,‘इस टेस्ट चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी उच्च है जिससे दर्शकों की भी रुचि बढ़ी है। ओवल पर फाइनल में जुटी भीड़ इसकी बानगी है।’ नौ टीमों के डब्ल्यूटीसी में हर टीम तीन सीरीज अपनी धरती पर और तीन बाहर खेलेगी।

Open in app