ICC World Test Championship 2021-23: कानपुर टेस्ट ड्रा, टीम इंडिया को झटका, पाकिस्तान और श्रीलंका आगे, टॉप-3 में केवल एशियाई देश

ICC World Test Championship 2021-23: भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने काफी आक्रामक फील्ड भी लगाई लेकिन रविंद्र (18) ने 91 गेंद और ऐजाज (दो) ने 23 गेंद खेलकर मैच को ड्रॉ की ओर धकेल दिया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 30, 2021 6:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाक और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शनिवार से ढाका में खेला जायेगा।पाकिस्तान का स्कोर इस समय दो विकेट पर 171 रन था।तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लिये।

ICC World Test Championship 2021-23: न्यूजीलैंड ने अंतिम विकेट बचाकर भारत को तय लग रही जीत से वंचित कर दिया और पहला टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ पर छूटा। पाकिस्तान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराया। 

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में श्रीलंका पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है। वेस्ट इंडीज टीम चौथे और न्यूजीलैंड टीम पाचवें स्थान पर बरकरार है। धीमी ओवर गति के लिए टीमों को प्रत्येक शॉर्ट के लिए एक चैम्पियनशिप अंक गंवाना होगा।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 अंक तालिका में नंबर 2 रैंक वाली टीम बनने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ दिया है। जीतने वाली टीम को जीत के लिए 12 (100%) अंक, बराबरी के लिए 6 (50%) अंक और ड्रॉ के लिए 4 (33.33%) अंक मिलते हैं। 

जीत के लिये 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने नौ विकेट पर 165 रन बनाये। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की थी । न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन पर आउट हुई थी। रविंद्र और ऐजाज ने अंगद की तरह क्रीज पर पांव धरकर मेजबान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

सलामी बल्लेबाज आबिद अली लगातार दूसरा शतक नौ रन से चूक गए लेकिन पाकिस्तान ने 202 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट में आठ विकेट से हरा दिया। आबिद और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े। यह मैच में उनकी लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी थी जिससे पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत मिली।

पहली पारी में 133 रन बनाने वाले आबिद ने 148 गेंद में 91 रन बनाये । अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 109 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई । आफ स्पिनर मेहिदी हसन ने शफीक को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। शफीक ने 73 रन बनाये।

इसके सात ओवर बाद बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने आबिद को पगबाधा आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर इस समय दो विकेट पर 171 रन था। इसके बाद अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने टीम को जीत तक पहुंचाया। अजहर 24 और आजम 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश ने लिटन दास के पहले शतक की मदद से 330 रन बनाये थे। इसके बाद तैजुल के सात विकेट के दम पर पाकिस्तान को 286 रन पर आउट करके पहली पारी में 286 रन की बढ़त ली थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी 157 रन पर सिमट गई जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लिये। दूसरा टेस्ट शनिवार से ढाका में खेला जायेगा।

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या