ICC World Cup, Ind vs SL: रोहित शर्मा बने विश्व कप टूर्नामेंट में 600+ रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

ICC World Cup, Ind vs SL: रोहित ने 94 गेंदों में 2 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट कुल 647 रन बना चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 06, 2019 8:45 PM

Open in App

श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप-2019 के 44वें मैच में रोहित शर्मा ने एक और फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। रोहित अब किसी एक विश्व कप टूर्नामेंट में 600+ रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। उनके पहले सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडेन और शाकिब अल हसन ये कारनामा कर चुके थे।

रोहित ने 94 गेंदों में 2 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट कुल 647 रन बना चुके हैं। यानी इस फेहरिस्त में वह फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं। भारत ने सेमीफाइनल मैच खेलना है। ऐसे में रोहित के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। किसी विश्व कप टूर्नामेंट में 600+ रन:

673 सचिन तेंदुलकर (2003)659 मैथ्यू हेडेन (2007)647 रोहित शर्मा (2019)606 शाकिब अल हसन (2019)

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीश्रीलंका क्रिकेट टीमदिमुथ करुणारत्नेरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या