IND vs ENG: टीम इंडिया क्यों है इंग्लैंड के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार, जानिए आंकड़ों की जुबानी

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में टीम इंडिया क्यों है जीत की प्रबल दावेदार, जानिए आंकड़ों में

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 30, 2019 13:27 IST

Open in App

भारतीय टीम रविवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के अपने सातवें मैच में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। 

अभी भारतीय टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है, जो 7 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। 

भारत vs इंग्लैंड: टीम इंडिया क्यों है जीत की दावेदार

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसकी वजह उसका एजबेस्टन में शानदार रिकॉर्ड, इस वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन और वर्ल्ड कप में बेहतरीन रिकॉर्ड है। आइए नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर जो टीम इंडिया को इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बनाते हैं।

1.भारत इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में पिछले 27 सालों से नहीं हारा है। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ आखिरी जीत 1992 में दर्ज की थी।

2.इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए कुल 99 वनडे में भारत ने 53 जबकि इंग्लैंड ने 41 मैच जीते हैं, दो मैच टाई रहे हैं जबकि तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं।

3.एजबेस्टन मैदान में भारत ने अब तक खेले अपने 10 वनडे मैचो से 7 जीते हैं और सिर्फ तीन में उसे शिकस्त मिली है। इस मैदान पर भारत 2013 के बाद से लगातार पांच मैच जीता है। वहीं इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम 38 मैचों में से 22 जीती है जबकि 13 मैच उसने गंवाए हैं।

4.भारत अपने पिछले 17 वर्ल्ड कप मैचों में से सिर्फ एक मैच हारा है और इस वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैच जीत चुका है।

5.विराट कोहली एजबेस्टन में पांच पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और इस मैदान पर 22*, 43, 1*, 81*, 96* के स्कोर के साथ 243 रन बना चुके हैं, जो इंग्लैंड के किसी भी वर्तमान खिलाड़ी से ज्यादा है। इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने पांच पारियों में 290 रन बनाए हैं।

6.एमएस धोनी के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 1504 रन दर्ज हैं, जो भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन हैं। वह इन दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाले युवराज सिंह (1523 रन) का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 20 रन दूर हैं।

7.धोनी अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 11 फिफ्टी प्लस का स्कोर बना चुके हैं और इन दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक अर्धशतक का सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना का रिकॉर्ड बराबर करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।  

8.वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए 7 मैचों में दोनों ने 3-3 मैच जीते हैं जबकि 2011 वर्ल्ड कप मैच टाई रहा था।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या