आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 15वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया, जो बारिश के चलते रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट्स बांट दिए गए हैं।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लबेाज हाशिम अमला 6 रन बनाकर चलते बने। वहीं एडेन मार्करम (5) भी कुछ खास ना कर सके।
साउथ अफ्रीका ने 7.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते खेल आगे नहीं चल सका। क्विंटन डी कॉक 17, जबकि फाफ डु प्लेसिस बगैर खाता खोले नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से दोनों विकेट शेल्डन के खाते में गए।
प्लेइंग इलेवन -
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, रॉसी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेयूरन हेंड्रिक्स।
10 Jun, 19 : 08:54 PM
मैच रद्द
मुकाबला रद्द हो चुका है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटे जा चुके हैं।
10 Jun, 19 : 06:11 PM
जारी है बारिश
बारिश लगातार जारी है। फिलहाल मैच शुरू होने की संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं। अगर मुकाबला पूरा नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे।
10 Jun, 19 : 03:41 PM
बारिश के चलते रुका मैच
मुकाबला बारिश के चलते रोक दिया गया है। साउथ अफ्रीका ने 7.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं।
10 Jun, 19 : 03:37 PM
वेस्टइंडीज ने कसा शिकंजा
6.1 ओवर में मार्करम को शेल्डन ने आउट किया। ये वेस्टइंडीज और शेल्डन को मिलने वाली दूसरी सफलता रही। यहां से साउथ अफ्रीका दबाव में आ चुका है। RSA 29/2 (7.2)
10 Jun, 19 : 03:18 PM
साउथ अफ्रीका को पहला झटका
शेल्डन की गेंद पर हाशिम अमला अपना कैच क्रिस गेल को थमा बैठे। इसी के साथ वेस्टइंडीज को पहली सफलता हाथ लगी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एडेन मार्करम आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका- 11/1 (3)
10 Jun, 19 : 03:05 PM
मैच शुरू
मैच शुरू हो चुका है। साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद शेल्डन के हाथों में। पहली चार गेंदों पर कोई नहीं नहीं। अगली बॉल पर क्विंटन ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। लास्ट गेंद पर अमला ने दो रन के लिए दौड़ लगाई। साउथ अफ्रीका- 3/0 (1)
10 Jun, 19 : 02:50 PM
वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशन थॉमसट को मौका दिया गया है।
10 Jun, 19 : 02:45 PM
दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम में हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, रॉसी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और बेयूरन हेंड्रिक्स शामिल हैं।
10 Jun, 19 : 02:33 PM
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
10 Jun, 19 : 01:33 PM
साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 61 में से 44 मैच हारे हैं। 15 मुकाबलों में इस टीम को जीत, जबकि 1 मुकाबला टाई और 1 बेनतीजा रहा है।
10 Jun, 19 : 01:32 PM
इस वर्ल्ड कप में विंडीज-साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका को अपने शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब साउथ अफ्रीका विश्व कप में लगातार तीन मैच हारा हो। इस टीम ने लगातार 3 वनडे मैच अगस्त 2008 में गंवाए थे।
10 Jun, 19 : 01:29 PM
साउथ अफ्रीका के मुकाबला वेस्टइंडीज से
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 15वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में होगा।