CWC 2019: ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड की हार के बावजूद रचा इतिहास, बने वर्ल्ड कप में सबसे कामयाब किवी गेंदबाज

Trent Boult: स्टा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जो रूट और जोस बटलर को आउट करते हुए न्यूजीलैंड के लिए एक नया इतिहास रच दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 4, 2019 11:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज बन गए हैंबोल्ट ने 36-36 विकेट लेने वाले डेनियल विटोरी और जैकम ओरम को पीछे छोड़ाइंग्लैंड के खिलाफ मैच में बोल्ट ने 56 रन देकर दो विकेट झटके, रूट-बटलर को किया आउट

इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में न्यूजीलैंड को 119 रन से मात देते एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। 

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम 1992 के बाद से पहली बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में इंग्लैंड के जोरदार प्रदर्शन के आगे खेल के किसी भी क्षेत्र में किवी टीम टिक ही नहीं पाई। 

ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए रचा नया इतिहास

वैसे तो इस मैच से न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा सकारात्मक चीजें सामने नहीं आई, लेकिन उसके स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक नया इतिहास रचते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। 

बाएं हाथ के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट डेनियर विटोरी और जैकब ओरम को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। विटोरी और ओरम ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए 36 विकेट लिए थे, जबकि अब ट्रेंट बोल्ट के नाम वर्ल्ड कप में 17 मैचों में ही 37 विकेट हो गए हैं। 

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ट्रेंट बोल्ट-37 विकेट*

डेनियल विटोरी-36 विकेट

जैकब ओरम-36 विकेट

बोल्ट इस वर्ल्ड कप में भी शानदार फॉर्म में रहे हैं और अब तक 8 मैचों में 15 विकेट झटके चुके हैं। बोल्ट ने वर्ल्ड कप में तीन बार एक पारी में चार विकेट और एक बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल भी किया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ बोल्ट ने 10 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट लिए, जिनमें जो रूट और जोस बटलर के विकेट लिए। हालांकि बोल्ट का प्रयास इंग्लैंड के लिए पर्याप्त नहीं रहा और उसकी टीम ने 300 प्लस का स्कोर खड़ा करते हुए न्यूजीलैंड को 119 रन से रौंद दिया।

टॅग्स :ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या