वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उठाया जंगल घूमने का लुत्फ, फैंस ने ट्रोल करते हुए पूछा, 'प्रैक्टिस कौन करेगा'

Team India Trolled: भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी जंगल में सैर का लुत्फ उठाते नजर आए, फैंस ने जमकर ट्रोल करते हुए पूछा, प्रैक्टिस कौन करेगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 1, 2019 11:01 IST

Open in App

एमएस धोनी, विराट कोहली और टीम इंडिया कुछ अन्य सदस्यों ने 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने से पहले फुर्सत कुछ क्षण बिताते हुए नजर आए और उन्होंने जंगल की सैर की। 

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फुर्सत के पलों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की और लिखा, 'जंगल में मस्ती भरा दिन।'

लेकिन फैंस को टीम इंडिया का ये अंदाज रास नहीं आया और उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने के बजाय मस्ती करने और घूमने के लिए टीम इंडिया की आलोचना करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

कई फैंस ने कोहली ऐंड कंपनी को घूमने के बजाय ट्रेनिंग पर ध्यान देने की सलाह दी। 

अपनी इस ट्रिप पर टीम इंडिया के खिलाड़ी पेंटबुल यूनिफॉर्म में चेहरे पर मुस्कान लिए नजर आए। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी। 

भारत अपने वर्ल्ड कप 2019 अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। अफ्रीकी टीम को पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों 104 रन से करारी शिकस्त मिली थी।  

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या