CWC 2019: पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राहें लगभग 'बंद', बांग्लादेश टॉस के समय ही ऐसे कर सकता है बाहर

Pakistan Semi final qualification scenario: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों को लगा करारा झटका, जानिए क्या है गणित

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 4, 2019 10:37 AM2019-07-04T10:37:07+5:302019-07-04T10:37:07+5:30

ICC World Cup 2019: Semi final qualification scenario: How Bangladesh can eliminate Pakistan at toss, Know | CWC 2019: पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राहें लगभग 'बंद', बांग्लादेश टॉस के समय ही ऐसे कर सकता है बाहर

पाकिस्तान के लिए लगभग बंद हुईं सेमीफाइनल की राहें

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान के लिए लगभग बंद हुईं सेमीफाइन की राहेंपाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 300 रन के ज्यादा अंतर से हराना होगाअगर बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने बाद में बैटिंग की, तो वह खुद ही बाहर हो जाएगी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रन से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ये 1992 के बाद पहली बार है जब इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

इंग्लैंड की टीम 9 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ जीत से भी नहीं बनेगी पाकिस्तान की बात

लेकिन इंग्लैंड की हार ने पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म कर दी हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया (14 पॉइंट्स), भारत (13 पॉइंट्स) और इंग्लैंड (12 पॉइंट्स) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 

वहीं न्यूजीलैंड की टीम 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हूं। अभी पाकिस्तान की टीम 8 मैचों में 9 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और उसे 5 जुलाई को अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। 

लेकिन इस मैच में जीत भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह नहीं दिला पाएगी, क्योंकि जीत की सूरत में भी उसके 11 अंक होंगे और न्यूजीलैंड की बराबरी पर पहुंच जाएगा, लेकिन नेट रन रेट में किवी टीम (+0.175.) से काफी पीछे होने की वजह से पाकिस्तान (-0.792) के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है।

सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान को लगभग 'असंभव' अंतर से जीत की जरूरत

हालांकि गणितीय गणना में अब भी पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की सी उम्मीद बाकी है, लेकिन इसके लिए उसे वह करना पड़ेगा, जो अब तक वनडे क्रिकेट में किसी ने नहीं किया है। 

पाकिस्तानी टीम कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में

पहले बैटिंग करते हुए 450 रन बनाए, बांग्लादेश को 321 रन से हराए

पहले बैटिंग करते हुए 400 रन बनाए, बांग्लादेश को 316 रन से हराए

पहले बैटिंग करते हुए 350 रन बनाए, बांग्लादेश को 312 रन से हराए

पहले बैटिंग करते हुए 308 रन बनाए, बांग्लादेश को 308 रन से हराए

मतलब अगर पाकिस्तान टीम पहले बैटिंग करते हुए 400 रन बनाए तो उसे बांग्लादेश को 84 रन पर समेटना होगा। या अगर वह 350 रन बनाए तो उसे बांग्लादेश को 38 रन पर समेटना होगा। लेकिन अब तक कोई भी टीम वनडे में 300 रन के ज्यादा के अंतर से मैच नहीं जीती है।

टॉस के समय ही ऐसे बाहर हो सकता है पाकिस्तान

अगर पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहले गेंदबाजी की, तो वह बिना मैच खेले ही बाहर हो जाएगा, क्योंकि उन्हें लक्ष्य शून्य गेंद में हासिल करना होगा, जो असंभव है।

मतलब है कि बांग्लादेशी टीम टॉस के समय ही पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। अगर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया तो पाकिस्तानी टीम बिना गेंद फेंके ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।   

Open in app