ICC World Cup 2019: पाकिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड को पछाड़ा, जानिए 37 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां

ICC World Cup 2019 Points Table: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर जीत के साथ बदला पॉइंट्स टेबल का गणित, जानें 37 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 30, 2019 12:27 IST2019-06-30T12:27:19+5:302019-06-30T12:27:19+5:30

ICC World Cup 2019, Points Table, Team Standings, updated after PAK vs AFG, NZ vs AUS match | ICC World Cup 2019: पाकिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड को पछाड़ा, जानिए 37 मैचों के बाद कौन सी टीम है कहां

पाकिस्तान ने लगाई आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में छलांग

पाकिस्तान ने दबाव के क्षणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शनिवार को अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है।

ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अफगानी कप्तान गुलबदीन नायब द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ते हुए पाकिस्तान को 3 विकेट से यादगार जीत दिला दी। 

228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 39वें ओवर में 156/6 विकेट गंवाकर एक समय मुश्किल में थी, लेकिन इमाद वसीम ने एक छोर मजबूत से थामते हुए 49 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया।  

वहीं एक और मैच में मिशेल स्टार्क (26/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रन से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली जबकि किवी टीम इस हार के बावजूद भारत से नीचे तीसरे स्थान पर बकरार है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: पॉइंट्स टेबल में हुए क्या बदलाव

पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर जीत से वह 8 मैचों में चार जीत और 9 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड से ऊपर चौथे स्थान पर आ गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 8 मैचों में सातवीं जीत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। दूसरे नंबर पर 6 मैचों में 5 जीत के साथ भारतीय टीम है, न्यूजीलैंड 8 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। 

मेजबान इंग्लैंड की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ पांचवें स्थान पर लुढ़क गई है, जबकि बांग्लादेश 7 मैचों में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर है और उसे सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम रखने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं श्रीलंकाई टीम 7 मैचों में 2 जीत के साथ सातवें स्थान पर है और अगले दौर की रेस से लगभग बाहर है। 

वहीं वर्ल्ड कप से बाहर तीन टीमों दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर हैं।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

ऑस्ट्रेलिया8710014+1.00
भारत6500111+1.160
न्यूजीलैंड8520111+0.572
पाकिस्तान843019-0.792
इंग्लैंड743008+1.058  
बांग्लादेश733017-0.133 
श्रीलंका723026-1.186 
दक्षिण अफ्रीका825015-0.080
वेस्टइंडीज715013-0.320
अफगानिस्तान808000-1.418
Open in app