PAK vs AFG: इमाद वसीम का अनोखा कमाल, जीरो रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद WC में सिर्फ दूसरी बार जीता पाकिस्तान

Imad Wasim: पाकिस्तान के स्पिरन इमाद वसीम ने बैटिंग में कमाल करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 30, 2019 12:02 PM2019-06-30T12:02:45+5:302019-06-30T12:02:45+5:30

ICC World Cup 2019: Pakistan vs Afghanistan: Imad Wasim scripts new history in Pakistan 3 wickets win over Afghanistan | PAK vs AFG: इमाद वसीम का अनोखा कमाल, जीरो रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद WC में सिर्फ दूसरी बार जीता पाकिस्तान

इमाद वसीम ने 49 रन की नाबाद पारी खेलते हुए दिलाई पाकिस्तान को रोमांचक जीत

googleNewsNext
Highlightsइमाद वसीम ने 49 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ दिलाई पाकिस्तान को जीतवसीम एक वनडे में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले और विजयी रन बनाने वाले बने पहले पाकिस्तानी स्पिनरपाकिस्तान ने आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा कायम रखीं सेमीफाइनल की उम्मीदें

पाकिस्तान ने इमाद वसीम के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से शनिवार को हेडिंग्ले में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं।

गेंदबाजी में दो विकेट (48/2) झटकने के बाद इमाद वसीम ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया और 228 रन के जवाब में जब पाकिस्तान की टीम 156 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष करती नजर आ रही थी, तो उन्होंने 54 गेंदों में 49 रन की जोरदार नाबाद पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला।

इमाद वसीम ने अपने दमदार खेल से रचा नया इतिहास

अपने इस प्रदर्शन से इमाद वसीम ने नया इतिहास रच दिया। वह एक ही वनडे मैच में गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले और फिर विजयी रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और पाकिस्तान के पहले स्पिनर बन गए। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हंबनटोटा में किया था। 

पाकिस्तान ने सिर्फ दूसरी बार जीता शून्य रन पर विकेट गंवाकर मैच

पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में 228 रन के लक्ष्य के जवाब में फखर जमान के रूप में अपना पहला विकेट शून्य रन पर गंवा दिया था, लेकिन उसने ये मैच 3 विकेट से जीत लिया। 

ये वर्ल्ड कप में सिर्फ दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने जीरो रन पर पहला विकेट गंवाने के बावजूद मैच जीता है, इससे पहले उसने 1992 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0/1 के स्कोर के बावजूद मैच जीता था। संयोग से इस वर्ल्ड कप की तरह ही 1992 के वर्ल्ड कप में भी वह पाकिस्तान का आठवां मैच था।  

इस मैच में अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (42) और रहमत शाह (35) की पारियों की मदद से पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 227/9 का स्कोर बनाया, इसके जवाब में पाकिस्तान ने इमाद वसीम की 49 रन की नाबाद और बाबर आजम की 45 रन की पारी की मदद से 49.4 ओवर में 7 विकेट पर 230 रन बनाते हुए मैच 3 विकेट से जीत लिया।

Open in app