ICC World Cup 2019: 45 मैचों के बाद किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, किसने जड़े सबसे ज्यादा चौके, जानिए टॉप-10 लिस्ट

ICC World Cup 2019: Most sixes, Most fours: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक खेले गए 45 मैचों के बाद किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 9, 2019 13:57 IST

Open in App

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 45 लीग मैचों का दौर 6 जुलाई को खत्म हो गया। अब 9 जुलाई और 11 जुलाई को दो सेमीफाइनल में खेलने के लिए भारत-न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की टीमें तैयार हैं। 

पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को मैनचेस्टर में भारत का सामना न्यूजीलैंड से तो दूसरे सेमीफाइनल में 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें बर्मिंघम में भिड़ेंगी। 

ICC वर्ल्ड कप: अब तक किसने लगाएं हैं सर्वाधिक छक्के

अब तक इस वर्ल्ड कप में कई बल्लेबाजों ने अपने दमदार खेल से छाप छो़ड़ी है। टॉप-10 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, शाकिब अल हसन, एरॉन फिंच और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों की धूम रही हैं।

क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप के 45 लीग मैचों के बाद किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में अब तक इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 22 छक्के लगाए हैं। 

दूसरे नंबर पर 18 छक्के लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हैं। इस वर्ल्ड कप में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे भारत के रोहित शर्मा (647) 14 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल 12 छक्कों के साथ चौथे और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 11 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

टॉप-10 सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

1.इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)-22 छक्के2.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-18 छक्के3.रोहित शर्मा (भारत)-14 छक्के4.क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)-12 छक्के5.जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)-11 छक्के6.रासी वॉन डुसेन (दक्षिण अफ्रीका)-10 छक्के7.निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)-10 छक्के8.बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)-9 छक्के9.कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्टइंडीज)-8 छक्के10.जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)-8 छक्के

टॉप-10 सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में रोहित शर्मा 67 चौकों के साथ पहले नंबर पर हैं। डेविड वॉर्नर 64 चौकों के साथ दूसरे, शाकिब अल हसन 60 चौकों के साथ तीसरे, जॉनी बेयरस्टो 55 चौकों के साथ चौथे, जबकि बाबर आजम 50 चौकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

रोहित शर्मा (भारत)-67डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-64शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-60जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)-55बाबर आजम (पाकिस्तान)-50एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-47केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-42एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)-42जो रूट (इंग्लैंड)-40जेसन रॉय (इंग्लैंड)-39

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: टॉप-10 बल्लेबाज   

1.रोहित शर्मा-647 रन2.डेविड वॉर्नर-638 रन3.शाकिब अल हसन-606 रन4.एरॉन फिंच-507 रन5.जो रूट-500 रन6.केन विलियम्सन-481 रन7.बाबर आजम-474 रन8.जॉनी बेयरस्टो-462 रन9.विराट कोहली-442 रन10.फाफ डु प्लेसिस-387 रन

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्माअयॉन मोर्गनडेविड वॉर्नरक्रिस गेलजो रूटबेन स्टोक्सकार्लोस ब्रेथवेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या