IND vs SL: टीम इंडिया कर सकती है एक बदलाव, श्रीलंका उतार सकता है ये 11 खिलाड़ी, जानिए संभावित इलेवन

India vs Sri Lanka Predicted XI: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 के मैच में दोनों टीमों कौन सी प्लेइंग इलेवन उतार सकती हैं, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 6, 2019 10:55 AM2019-07-06T10:55:47+5:302019-07-06T10:55:47+5:30

ICC World Cup 2019: India vs Sri Lanka, Predicted XI, Head to Head, timing Venue, analysis | IND vs SL: टीम इंडिया कर सकती है एक बदलाव, श्रीलंका उतार सकता है ये 11 खिलाड़ी, जानिए संभावित इलेवन

भारत और श्रीलंका की टीमें वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार आमने-सामने हुई हैं

googleNewsNext

टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के अपने आखिरी लीग मैच में शनिवार (6 जुलाई) को हेंडिग्ले के लीड्स मैदान में श्रीलंका से भिड़ेगी। अपने 8 मैचों में 6 जीत के साथ टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि श्रीलंकाई टीम 8 में से 3 मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। 

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए अपने अभियान का समापन करना चाहेगी। वहीं दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व में श्रीलंका के लिए ये मैच आत्मसम्मान बचाने की जंग होगा, जिसका अभियान इस वर्ल्ड कप में ज्यादातर समय पटरी से उतरा ही नजर आया।

भारत vs श्रीलंका: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में खेले गए 8 मैचों में से भारत ने 3 जबकि श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।

भारत vs श्रीलंका: वर्ल्ड कप मैचों के परिणाम: 

1979-श्रीलंका 47 रन से जीता
1992-कोई परिणाम नहीं
1996-श्रीलंका 6 विकेट से जीता
1996-श्रीलंका की जीत (मैच में व्यवधान के बाद)
1999-भारत की 157 रन से जीत
2003-भारत की 183 रन से जीत
2007-श्रीलंका की 69 रन से जीत
2011-भारत की 6 विकेट से जीत 

India vs Sri Lanka: संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम कर सकती है कौन से बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में एजबेस्टन की विकेट पर कुलदीप यादव की जगह एक अतिरिक्त पेसर उतारा गया गया था। उम्मीद है कि लीड्स की विकेट पर भारत अपने दो स्पिनर खिलाने के फॉर्मूले पर वापसी कर सकता है। 

इसका मतलब होगा कुलदीप की टीम में वापसी, और तब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी में से किसे बाहर करती है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शमी मंहगे साबित हुए थे, ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है।

भारत की संभावित इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार/कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका उतार सकता है कौन से 11 खिलाड़ी

पिछले मैच मे वेस्टइंडीज को हराने वाली श्रीलंका टीम अपनी विनिंग कॉम्बिनेशनल से शायद ही छेड़छाड़ करे।

श्रीलंका की संभावित इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, आविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, ऐंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, इसुरु उडाना, धनंजय डि सिल्वा, जैफ्री वैंडसरे, कासुन राजिथा, लसिथ मलिंगा। 

Open in app