ICC World Cup 2019, IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019, IND vs SA: ये भारत का इस वर्ल्ड कप का पहला मैच है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है और उसे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इन दोनों ही मैचों में हार मिली है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 5, 2019 15:13 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में बुधवार को साउथम्पटन में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दोनों मैच हार चुका है, जबकि भारत का इस विश्व कप का यह पहला मैच है।

विपक्षी टीम में हाशिम अमला की वापसी हो चुकी है। सबसे अनुभवी बल्लेबाज का एक बार फिर से साथ साउथ अफ्रीका के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। टीम में दो ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया है। वहीं भारत को फैंस से काफी सपोर्ट मिल रहा है। टीम में भुवनेश्वर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के अलावा हार्दिक पंड्या और केदार जाधव शामिल हैं। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते लोकेश राहुल नजर आ सकते हैं।

ये भारत का इस वर्ल्ड कप का पहला मैच है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है और उसे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इन दोनों ही मैचों में हार मिली है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपने स्टार गेंदबाज डेल स्टेन के चोट की वजह से बाहर होने से करारा झटका लगा है और भारत के लिए खिलाफ जीत उसके लिए कतई आसान नहीं होगी। 

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, जीन-पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिसजसप्रीत बुमराहरोहित शर्माहासिम आमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या