IND vs NZ: विराट ने 2008 अंडर-19 WC सेमीफाइनल में किया था केन विलियम्सन को OUT, मैच में खेले थे 'दो कोहली'

Virat Kohli vs Kane Williamson: विराट कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में केन विलियम्सन को आउट कर भारत को जीत दिलाई थी, जानिए उस मैच का हाल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 9, 2019 12:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने किया था 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विलियम्सन को आउटकोहली ने उस मैच में 27 रन देकर दो विकेट लिए थे और 43 रन की पारी खेली थीउस सेमीफाइनल मैच में दो कोहली खेले थे-विराटकोहली और ओपनर तरुवर कोहली

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मंगलवार को जब मैनचेस्टर में उतरेंगी तो 11 साल बाद एक बार फिर से इतिहास खुद को दोहराएगा। 

दरअसल ये दोनों टीमें 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भिड़ी थीं और संयोग से तब भी दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और केन विलियम्सन ही थे, जो वर्तमान में भारत और न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे हैं। 

कोहली और भारत के पास 11 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका

27 फरवरी 2008 को मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम को वर्षा प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस नियम से 3 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली थी।

कोहली ने किया था केन विलियम्सन को आउट

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए थे। कप्तान के विलियम्सन ने 80 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए थे।

विलियम्सन का विकेट विराट कोहली ने ही चटकाया था। उस मैच में कोहली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 27 रन देककर 2 विकेट लिए थे। 

न्यूजीलैंड के लिए उस अंडर-19 सेमीफाइनल मैच में खेले केन विलियम्सन, मार्टिन गप्टिल और टिम साउदी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भी खेल रहे हैं। 

बारिश की वजह से भारत को जीत के लिए 43 ओवर में 191 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 41.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था। 

भारत के लिए उस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी ने सर्वाधिक 51 रन बनाए थे।

उस मैच में वर्तमान भारतीय टीम में शामिल रवींद्र जडेजा भी खेले थे, जिन्होंने 6 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया था, लेकिन बैटिंग में 1 रन ही बना सके थे। विराट कोहली को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया था।

भारत-न्यूजीलैंड अंडर-19 सेमीफाइनल में खेले थे दो कोहली 

बहुत कम लोगों को पता है कि उस मैच में तरुवर कोहली नाम से एक और बल्लेबाज भी खेला था। दाएं हाथ के ओपनर तरुवर कोहली ने उस मैच में 10 रन बनाए थे।

हालांकि 1988 में जन्मे पंजाब के क्रिकेटर तरुवर अपने क्रिकेट करियर में ज्यादा सफल नहीं रहे और 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 शतकों और 9 अर्धशतकों की मदद से 2303 रन ही बना सके।

कोहली ने किया था अंडर-19 वर्ल्ड कप में विलियम्सन को आउट: देखें वीडियो

टॅग्स :विराट कोहलीकेन विलियम्सनभारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कपरवींंद्र जडेजाटिम साउदीमार्टिन गप्टिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या