ICC World Cup 2019, IND vs NZ: जानिए सेमीफाइनल में कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

ICC World Cup 2019, IND vs NZ: टीम इंडिया तीन बार फाइनल में पहुंची और उनमें से दो बार 1983 और 2011 में खिताब जीता, जबकि सिर्फ 2003 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 9, 2019 14:15 IST

Open in App

भारतीय टीम सातवीं बार सेमीफाइनल खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड कप के 44 सालों के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारत ने अब तक अपने सात सेमीफाइनल में से तीन (1983, 2003, 2011) में जीत हासिल की है और तीन में (1987, 1996, 2015) हार झेलनी पड़ी है। 

टीम इंडिया तीन बार फाइनल में पहुंची और उनमें से दो बार 1983 और 2011 में खिताब जीता, जबकि सिर्फ 2003 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपना आठवां सेमीफाइनल खेलने उतरेगी और इसमें से उसे सिर्फ एक बार जीत मिली है। 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी। वहीं साल 1975, 1979, 1992, 1999, 2007 और 2011 में उसे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत का इस विश्व कप सफर:

साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया।

ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द।

पाकिस्तान को 89 (D/L) रन से हराया।

अफगानिस्तान को 11 रन से शिकस्त दी।

वेस्टइंडीज को 125 रन से मात दी।

इंग्लैंड ने 31 रन से हराया।

बांग्लादेश को 28 रन से मात दी।

श्रीलंका से 7 विकेट से मैच जीता।

न्यूजीलैंड का इस विश्व कप सफर: 

श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा।

बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया।

अफगानिस्तान को 7 विकटे से हराया।

भारत के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द।

साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया।

वेस्टइंडीज को 5 रन से मात दी।

पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराया।

ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन से मात दी।

इंग्लैंड को हाथों 119 रन से हार।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या