भारत-इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 38वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान कोहली का कहना है कि अगर सिक्का उनके पक्ष में उछलता, तो वह भी यही फैसला लेते।
भारतीय टीम में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। ये पंत का विश्व कप में डेब्यू मैच है। पंत को विजय शंकर के स्थान पर मौका दिया गया है। यानी चौथे नंबर पर ये बल्लेबाज बैटिंग करते दिख सकता है। वहीं इंग्लैंड की टीम में मोईन अली के स्थान पर लियाम प्लंकेट को मौका दिया गया है।
अंकतालिका पर नजर डालें, तो भारत 6 में से 5 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है, जबकि 7 में से 3 मैच हारकर इंग्लैंड चौथे स्थान पर। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी होगा। हार उसे अगले दौर से बाहर कर देगी। वहीं जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा।
प्लेइंग इलेवन:
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।