भारत-इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 38वां मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 31 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत 5 विकेट खोकर 306 रन ही बना सका। ये इस टूर्नामेंट भारत की पहली हार रही।
पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। रॉय 57 गेंदों में 66, जबकि बेयरस्टो 109 बॉल पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड का जब तीसरा विकेट गिरा, तो उसका स्कोर 207 रन था। यहां से जो रूट (44) और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 70 रन की साझेदारी हुई। स्टोक्स ने 54 गेंदों में तेजतर्रार 79 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी को 5 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। कोहली 66 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट तीसरा शतक लगाते हुए 109 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 102 रन बनाए।
विश्व कप में डेब्यू मैच खेलने वाले ऋषभ पंत ने तेजतर्रार 32, जबकि हार्दिक पंड्या ने 45 रन टीम के खाते में जोड़े। टीम इंडिया का जब पांचवां विकेट गिरा, तो स्कोर 267 था। यहां से धोनी ने 31 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली। धोनी के ही बल्ले से भारतीय पारी का इकलौता छक्का आया, लेकिन वह टीम को जीत दिला ना सके। टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में 306 से आगे ना जा सकी। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने 3, जबकि क्रिस वोक्स ने 2 शिकार किए।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड:जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।