IND vs ENG: वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने हुए हैं भारत और इंग्लैंड, जानिए कौन पड़ा है भारी

India vs England Head to Head: भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए 7 वर्ल्ड कप मुकाबलों में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है, जानि पूरा रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 30, 2019 7:47 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी बार वर्ल्ड कप मैच 1992 में जीता थाइन दोनों टीमों के बीच खेले गए 99 वनडे मैचों में भारत 53-41 से आगे हैभारत-इंग्लैंड के बीच 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया मैच टाई रहा था

आईसीसी वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में रविवार (30 जून) को भारत का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में इंग्लैंड से होगा। इस मैच में जीत हासिल करते हुए भारत की नजरें जहां सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी तो वहीं इंग्लैंड की नजरें इस मैच को जीतते हुए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने पर होंगी। 

भारतीय टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 5 जीतते हुए अजेय रही है और 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम 7 मैचों में 4 मैच जीतते हुए 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।

India vs England: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए 7 मैचों में से भारत ने 3 और इंग्लैंड ने भी 3 मैच जीते हैं, जबकि 2011 वर्ल्ड कप में खेला गया मैच टाई रहा था। 

इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी भिड़ंत 2011 में हुई थी और वह मैच टाई रहा था।  वर्ल्ड कप में इन दोनों की पहली भिड़ंत 1975 के वर्ल्ड कप में हुई थी और उस मैच को इंग्लैंड ने 202 रन से जीता था। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में आखिरी बार भारत से 1992 में 9 रन से जीता था। 

कुल मैच: 7भारत ने जीते: 3इंग्लैंड ने जीते: 3टाई: 1कोई परिणाम नहीं: 0

India vs England: वर्ल्ड कप मैचों के परिणाम

1975 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 202 रन से जीता1983 वर्ल्ड कप-भारत 6 विकेट से जीता1987 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 35 रन से जीता1992 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड 9 रन से जीता1999 वर्ल्ड कप-भारत 63 रन से जीता2003-भारत 82 रन से जीता2011-मैच टाई

India vs England: वनडे भिड़ंत का रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक खेले गए 99 वनडे मैचों में से भारत ने 53 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 45 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच टाई रहे हैं और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं।

कुल मैच: 99भारत ने जीते: 53इंग्लैंड ने जीते: 45टाई: 2कोई परिणाम नहीं: 3

कहां खेला जाएगा मैच

बर्मिंघम, एजबेस्टन

कब खेला जाएगा मैच

30 जून, 3 PM (भारतीय समयानुसार)

India vs England: दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा औरमोहम्मद शमी।

इंग्लैंड की टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कुरेन, लियाम डावसन, इयोन मोर्गन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या