IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड मैच पर शोएब अख्तर का बयान, 'हिंदुस्तान, पूरा पाकिस्तान आपके साथ खड़ा है'

Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी फैंस से भारतीय टीम का समर्थन करने की अपील की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 30, 2019 3:45 PM

Open in App

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी फैंस से अपील की है कि वह रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत का समर्थन करें। अगर इंग्लैंड ये मैच हारता है, तो पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने कहा, 'हिंदुस्तान कल (रविवार) के मैच में पूरा पाकिस्तान आपके साथ खड़ा है।'

अख्तर ने की पाकिस्तानी फैंस से भारत के समर्थन की अपील

शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ये बड़ा अजीब है, कि एक पाकिस्तानी के तौर पर मैं ये कह रहा हूं, मैं सभी देशवासियों और विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों से कह रहा हूं-प्लीज उनका समर्थन कीजिए, जिन्हें आप सही समझते हैं। लेकिन एक और विकल्प है-आप उनका पानी पीते हैं, इसलिए बेहतर है कि उनका समर्थन करें। आप इंग्लैंड में रहते हैं तो इंग्लैंड का समर्थन करें। आप इंग्लैंड का खाते हैं, तो इंग्लैंड का समर्थन कीजिए। लेकिन एक पाकिस्तानी के तौर पर पाकिस्तान में, हम चाहते हैं कि पाकिस्तान क्वॉलिफाई करे। अगर इंग्लैंड बाहर होता है और पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ जीतता है, तो हमारे लिए राहें खुल जाएंगी।' साथ ही शोएब अख्तर ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत सेमीफाइनल में हो। 

अख्तर ने कहा, 'इसलिए मैं चाहता हू कि पूरा पाकिस्तान सोशल मीडिया पर भारत का समर्थन करे क्योंकि हमे इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट से बाहर करने की जरूरत है।'

अख्तर ने कहा, 'और अगर भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहता है और पाकिस्तान आखिरी स्थान पर, तो इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल होगा। मैं ये मैच देखना चाहता हूं। पूरी दुनिया ये मैच देखना चाहती है। मैं जानता हूं कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान भारत की खुशियां खत्म कर देगा क्योंकि हम फाइनल में पहुंचने जा रहे हैं।'

टॅग्स :शोएब अख्तरभारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या