RCB vs PBKS, IPL 2024: कोहली और कार्तिक की पारी से आरसीबी ने जीता अपना पहला मैच, पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया

RCB vs PBKS, IPL 2024: आरसीबी ने पंजाब किंग्स द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी की जीत में कोहली की अर्धशतकीय पारी और दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी महत्वपूर्ण रही। 

By रुस्तम राणा | Published: March 25, 2024 11:19 PM2024-03-25T23:19:37+5:302024-03-25T23:48:05+5:30

RCB vs PBKS, IPL 2024: RCB vs PBKS, IPL 2024: Thanks to Kohli and Karthik, RCB won its first match, defeated Punjab Kings by 4 wickets | RCB vs PBKS, IPL 2024: कोहली और कार्तिक की पारी से आरसीबी ने जीता अपना पहला मैच, पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया

RCB vs PBKS, IPL 2024: कोहली और कार्तिक की पारी से आरसीबी ने जीता अपना पहला मैच, पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsइंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने इस सीजन की पहली जीत दर्ज कीआरसीबी ने पंजाब किंग्स द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर हासिल कर लियाआरसीबी की जीत में कोहली (77) की अर्धशतकीय पारी और दिनेश कार्तिक (28) की ताबड़तोड़ पारी महत्वपूर्ण रही

RCB vs PBKS, IPL 2024:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। आरसीबी ने पंजाब किंग्स द्वारा मिले 177 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी की जीत में कोहली की अर्धशतकीय पारी और दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी महत्वपूर्ण रही। कोहली ने 50 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली।

इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि दिनेश कार्तिक, जिनका संभवतः यह आखिरी आईपीएल है, ने 10 गेंदों में 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्तिक ने तीन चौके और 2 छक्के लगाए। महिपाल लोमरोर ने भी अंत में अच्छा साथ निभाया। वह 8 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे।  एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के शुरू से ही एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। लेकिन दूसरे छोर से कोहली डटे रहे। उन्होंने 31 गेंदों में आईपीएल का 51वां अर्धशतक पूरा किया। मैच में कोहली को शून्य पर जीवनदान मिला था। जब उन्होंने सैम कुरेन की गेंद पर पहली स्लिप में कैच उछाला और जॉनी बेयरस्टो ने वह कैच छोड़ दिया। लेकिन उन्होंने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया।  पंजाब किंग्स की तरफ से कैगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट लिए। वहीं सैम करन और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली। पटेल सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटाए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए थे। कप्तान शिखर धवन और जितेश शर्मा की उपयोगी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने यह स्कोर खड़ा किया। धवन ने 37 गेंद में 45 रन बनाये जबकि जितेश ने 20 गेंद में 27 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 25 रन बनाये। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने दो दो विकेट लिये। 

 

Open in app