Saeed Ahmed passes away: टीम इंडिया के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड, 5 शतक में 3 भारत के खिलाफ, जानें कौन थे सईद अहमद

Saeed Ahmed passes away: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और अपने समय के धुरंधर बल्लेबाज सईद अहमद का यहां 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 21, 2024 02:36 PM2024-03-21T14:36:14+5:302024-03-21T14:37:08+5:30

know who was Saeed Ahmed Former Pakistan skipper passes away at 86,41 tests, 5 centuries, 16 fifties and 2991 runs 3 centuries against Team India | Saeed Ahmed passes away: टीम इंडिया के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड, 5 शतक में 3 भारत के खिलाफ, जानें कौन थे सईद अहमद

file photo

googleNewsNext
Highlightsअहमद ने 41 टेस्ट खेलकर पांच शतक और 16 अर्धशतक बनाए।2991 और आफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिए थे।मोहसिन रजा नकवी ने पूर्व क्रिकेटर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Saeed Ahmed passes away: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अहमद नहीं रहे। आईसीसी ने कहा कि बीमारी से पीड़ित अहमद ने दुनिया से विदा ली। बुधवार को 86 वर्ष की आयु में लाहौर में निधन हो गया। सईद ने 1958 से 1973 के बीच पाकिस्तान के लिए 41 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और 40.41 की औसत से 2991 रन बनाए। इस ऑलराउंडर ने अपने पूरे करियर में पांच शतक लगाए, जिनमें से तीन शतक भारत के खिलाफ लगाए थे। उन्होंने 20 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। पारी के दौरान अहमद ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक (65) बनाते हुए हनीफ मोहम्मद के साथ तीसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख सैयद मोहसिन रजा नकवी ने पूर्व क्रिकेटर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

नकवी ने कहा कि पीसीबी हमारे पूर्व टेस्ट कप्तानों में से एक के निधन पर दुखी है और सईद अहमद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने पूरे दिल से पाकिस्तान की सेवा की और पीसीबी टेस्ट टीम के लिए उनके रिकॉर्ड और सेवाओं का सम्मान करता है। 1969 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की संक्षिप्त अवधि के लिए हनीफ मोहम्मद की जगह टीम का कप्तान भी बनाया था।

सभी ड्रा रहे। पूर्व कप्तान एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी थे, जिन्होंने अपने करियर में 22 विकेट लिए थे। उन्होंने 1958 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के जरिये पदार्पण किया था। उन्होंने आखिरी मैच 1972 . 73 के दौरे पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। उनके कैरियर का हालांकि उस दौरे पर विवादित अंत हुआ।

पाकिस्तान बोर्ड का मानना था कि सिडनी की हरी भरी पिच पर डेनिस लिली का सामना करने से बचने के लिये उन्होंने कमर की चोट का झूठा बहाना बनाया। अहमद को अनुशासन कारणों से दौरे से बुला लिया गया और फिर पाकिस्तान के लिये कभी उनका चयन नहीं हुआ। सईद के सौतेले भाई युनूस अहमद ने भी पाकिस्तान के लिये चार टेस्ट खेले थे।

Open in app