भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 में शनिवार को रोमांचक मैच में मोहम्मद शमी की हैट्रिक के दम 11 रन से जीत दर्ज की। साउथम्पटन के रोज बाउल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 49.5 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से कप्तान विराट कोहली ने लोकेश राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। लोकेश राहुल ने टीम के खाते में 30, जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विजय शंकर ने 29 रन जोड़े। वहीं विराट कोहली 63 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद धोनी ने केदार जाधव के साथ पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। जहां से भारत 200 के पास पहुंच सका। धोनी (28) के आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया। हालांकि केदार जाधव ने 52 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक जरूर पहुंचाने का काम किया। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाइब को 2-2 सफलता हाथ लगी। वहीं मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान और रहमत शाह को 1-1 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गुलबदीन नाइब (27) ने रहमत शाह के साथ 44 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। नाइब ने 27 रन बनाए, जबकि हशमतुल्लाह शाहिदी ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े।
अफगानिस्तान अपने 5 विकेट 130 रन पर गंवा चुका था। यहां से मोहम्मद नबी ने टीम को एक बार फिर मुकाबले में ला दिया। नबी ने 55 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने 21 रन टीम के खाते में जोड़े। मैच के आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। तीसरी चौथी और पांचवीं गेंद पर शमी ने विकेट चटका हैट्रिक पूरी की और अफगानिस्तान करीबी मैच में हार गया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी को 4 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को 2-2 सफलता हाथ लगी।
टीमें:
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान: हजरातुल्लाह जजाई, गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।