ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय हाई कमिश्नर के घर पहुंची टीम इंडिया, देखें तस्वीरें

ICC World Cup 2019, IND vs AUS: अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर चुकी टीम इंडिया टूर्नामेंट के 14वें मैच में लंदन में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 8, 2019 12:15 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त निवापस पर पहुंची। टीम ने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम से इस दौरान मुलाकात की, जिसकी तस्वीर बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की गई।

गौरतलब है कि अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर चुकी टीम इंडिया टूर्नामेंट के 14वें मैच में लंदन में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर सातवें पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दोनों मैच जीतकर दूसरे पायदान पर। ऐेसे में टीम इंडिया हर हाल में ये मैच जीत प्वाइंट्स टेबल में खुद को ऊपर लाना चाहेगी।

5 बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम लगतार 10 मैच जीत कर यहां पहुंची हैं जिसमें भारत के खिलाफ 0-2 से पिछड़ने के बाद लगातार तीन जीत के साथ श्रृंखला 3-0 से अपने नाम करना भी शामिल है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या