CWC 2019: क्या न्यूजीलैंड की तरफ से खेल सकते हैं धोनी, किवी कप्तान केन विलियम्सन ने दिया जवाब

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने उस सवाल का जवाब दिया है जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या एमएस धोनी न्यूजीलैंड के लिए खेल सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 12, 2019 09:57 IST

Open in App

अपनी कप्तानी में भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले एमएस धोनी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अपनी धीमी बैटिंग के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे। बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद एक फिर से धोनी ही आलोचकों के निशाने पर सबसे ज्यादा रहे।

सेमीफाइनल में भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन से जब पूछा गया कि क्या वह धोनी को अपनी टीम में लेंगे? तो विलियम्सन ने कहा, 'वह न्यूजीलैंड के लिए खेलने के पात्र नहीं हैं।'

क्या न्यूजीलैंड के लिए खेलेंगे धोनी?

किवी कप्तान ने धोनी के महत्व को लेकर कहा, 'हां, इस स्तर पर और इन परिस्थितियों में अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है और उनका (धोनी) इस मैच में और इस पूरे अभियान के दौरान योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है।' 

विलियम्सन ने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा, 'वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या वह राष्ट्रीयता बदलने के बारे में सोच रहे हैं? हम तब उस (धोनी) चयन के बारे में सोचेंगे अगर हमें करना होगा।' 

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर करोड़ों लोगों का तिल दिल तोड़ दिया। किवी कप्तान से जब भारतीय फैंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वे हमसे नाराज नहीं होंगे।

भारत में क्रिकेट के प्रति जुनून की तारीफ करते हुए विलियम्सन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वे बहुत नाराज नहीं होंगे। जाहिर है, भारत में खेल के लिए जुनून बेजोड़ है और हम सभी भाग्यशाली हैं कि इस खेल को खेल रहें हैं, और भारत जैसा देश इसके साथ है, अपनी घरेलू टीम को लेकर वे जुनूनी हैं।'

विलियम्सन ने उम्मीद जताई की उन्हें फाइनल में भारतीय फैंस का समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि डेढ़ अरब (भारतीय) प्रशंसकों का समर्थन हमें मिलेगा।'

न्यूजीलैंड की टीम अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में 14 जुलाई को लॉर्ड्स में इंग्लैंड से भिड़ेगी। 

टॅग्स :एमएस धोनीकेन विलियम्सनभारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या