ICC World Cup 2019: गेंद से छेड़छाड़ की बातों को कप्तान ने किया खारिज, बोले- हाथ गर्म कर रहे थे एडम जंपा

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से जुड़ा पिछले साल का विवाद का साया अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बना हुआ है और ऐसे में फिंच को को भारत से 36 रन से हार के बाद स्पष्टीकरण देना पड़ा।

By भाषा | Published: June 10, 2019 3:25 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि एडम जंपा भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान हाथ गर्म करने के लिये जेब में डाल रहे थे और इस तरह से उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की अटकलबाजियों को खारिज कर दिया कि यह लेग स्पिनर गेंद से छेड़खानी करने की कोशिश कर रहा था। जंपा की कुछ तस्वीरों में दिखाया गया है कि वह गेंद करने से ठीक पहले अपनी जेब में हाथ डाल रहे थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर गेंद से छेड़छाड़ की चर्चा छिड़ी।

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से जुड़ा पिछले साल का विवाद का साया अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बना हुआ है और ऐसे में फिंच को को भारत से 36 रन से हार के बाद स्पष्टीकरण देना पड़ा।

फिंच ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने तस्वीरें नहीं देखी लेकिन मैं जानता हूं कि वह हाथ गर्म करने के लिए अपनी जेब में डाल रहा था। वह अपने पास ‘हैंड वॉर्मर’ रखता है। मैंने वास्तव में ये तस्वीरें नहीं देखी इसलिए मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। लेकिन यह सच्चाई है कि हर मैच में उसके पास ‘हैंड वार्मर’ होता है।’’

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी बाद में जंपा का बचाव किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इंग्लैंड में जब ठंड होती है तो हर कोई क्षेत्ररक्षण करते समय अपने हाथ गर्म करने के लिये ‘हैंड वार्मर’ का उपयोग करता है। पूरे समय अपने जेब में हाथ डालकर रखता है। जंपा भी यही कर रहा था। इसमें कुछ खास नहीं है। ’’ भाषा पंत पंत

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाडेविड वॉर्नरस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या