ICC World Cup 2019, Eng vs SL: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराया, वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार चौथी जीत

ICC World Cup 2019, Eng vs SL Live Update: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए आईसीसी वर्ल्ड 2019 के 27वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: June 21, 2019 22:51 IST

Open in App

एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 85) की शानदार पारी के बाद लसिथ मलिंगा (4 विकेट) और धनंजय डीसिल्वा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने  श्रीलंका ने लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया। आईसीसी वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले चार मुकाबले में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को नहीं हरा पाई है।

श्रीलंका ने इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की दूसरी जीत दर्ज की और 6 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई। पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं इंग्लैंड की 6 मैचों में यह दूसरी हार है और टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है।

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 232 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के सामने 47 ओवर में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दोनों टीमें इस प्रकार है :

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेम्स विंसे, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), आविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज,  तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमअयॉन मोर्गनश्रीलंका क्रिकेट टीमदिमुथ करुणारत्ने

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या