ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान मैच से पहले झटका, डेविड वॉर्नर इस वजह से हो सकते हैं बाहर

David Warner: अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, डेविड वॉर्नर के खेलने पर संशय

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 31, 2019 14:15 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के शनिवार (1 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में खेलने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। वॉर्नर के पैर में चोट है और इस वजह से वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। 

गुरुवार को डेविड वॉर्नर ने फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया, लेकिन अभी भी उनके खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। 

32 वर्षीय वॉर्नर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए वॉर्म-अप में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को बेचैन हैं लेकिन बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में भी भाग नहीं ले पाए थे।

2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में 49.28 के औसत से 345 रन बनाने वाले वॉर्नर एक साल के बॉल टैम्परिंग बैन के बाद पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की थी। 

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार के ट्रेनिंग सेशन के बाद कहा, 'वह खेलने के लिए बेचैन हैं, वह भी 15 खिलाड़ियों की तरह खेलना पसंद करेंगे।'  

उन्होंने कहा, 'बुधवार को उनको कुछ सूजन थी। उनके दाएं पैर में थोड़ी सूजन है।'   

अगर वॉर्नर अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो कम से कम कोच जस्टिन लैंगर के लिए टॉप ऑर्डर के चयन की माथापच्ची कम हो जाएगी। 

उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ वॉर्म-अप में एरॉन फिंच के साथ ओपनिंग करते हुए 89 रन की पारी खेलते हुए टॉप ऑर्डर के लिए अपना दावा ठोका था।

ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 417/6 का स्कोर खड़ा करते हुए 275 रन से विशाल जीत दर्ज की थी। 

टॅग्स :डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या