ICC World Cup 2019: हार पर बोले अफगानिस्तान के कप्तान, गेंदबाजों ने जिम्मेदारी से नहीं किया प्रदर्शन

श्रीलंका ने पहले दस ओवर में 79 रन बना लिए थे। इसके बाद अफगानिस्तान ने वापसी की और श्रीलंकाई टीम को 37 ओवर में 201 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 35 रन फालतू दिए।

By भाषा | Updated: June 5, 2019 15:31 IST

Open in App

कप्तान गुलबदन नायब ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान को इंग्लैंड में खेलने में परेशानी आ रही है और श्रीलंका से विश्व कप में 34 रन से मिली हार के लिये पहले 10 ओवर में खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया। श्रीलंका ने पहले दस ओवर में 79 रन बना लिए थे। इसके बाद अफगानिस्तान ने वापसी की और श्रीलंकाई टीम को 37 ओवर में 201 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 35 रन फालतू दिए।

गुलबदन ने कहा, ‘‘हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की और पहले दस ओवरों में सटीक प्रदर्शन नहीं कर सके। गेंदबाजों ने जिम्मेदारी से प्रदर्शन नहीं किया। बीच के ओवरों में राशिद खान, हामिद हसन और मोहम्मद नबी ने अच्छी गेंदबाजी की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अगर 35 रन फालतू नहीं देते तो श्रीलंका का इतना स्कोर नहीं बनता। श्रीलंका ने इस तरह के हालात में काफी क्रिकेट खेली है लेकिन हमें इतना अनुभव नहीं है। इस वजह से बल्लेबाजों को दिक्कतें आई। श्रीलंका ने उम्दा गेंदबाजी भी की।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डश्रीलंकाश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या