ICC World Cup 2019, BAN vs AFG: शाकिब का ऑलराउंडर प्रदर्शन, बांग्लादेश ने दर्ज की 62 रन से जीत

ICC World Cup 2019, BAN vs AFG: पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 24, 2019 22:49 IST

Open in App

बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच साउथम्प्टन में 24 जून को विश्व कप-2019 का 31वां मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 62 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 47 ओवर में 200 रन पर सिमट गया।

पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद तमीम इकबाल (36) ने शाकिब अल हसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला।

इकबाल आउट हुए, तो मुशफिकुर रहीम ने शाकिब के साथ मोर्चा संभाला। शाकिब 69 गेंदों में 51, जबकि रहीम 87 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए। वहीं महमुदुल्लाह ने 27 और मोसेद्देक हुसैन ने 35 रन टीम के खाते में जोड़े, जिसके दम बांग्लादेश ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3, जबकि गुलबदीन नाइब ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा दवालत जादरान और मोहम्मद नबी को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को रहमत शाह के रूप में पहला झटका लगा। रहमत 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हशमतुल्लाह शाहिदी महज 11 रन ही टीम के खाते में जुटा सके। बांग्लादेश 79 रन के स्कोर तक अपना दूसरा विकेट खो चुका था।

29वें ओवर में शाकिब अल हसन ने गुलबदीन नाइब (47) और मोहम्मद नबी (0) के आउट कर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी, जहां से ये टीम वापस पटरी पर ना आ सकी और महज 200 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। इसी के साथ शाकिब विश्व कप मैच में 5 विकेट चटकाने वाले पहले बांग्लादेशी बन गए हैं। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान को 2, जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्देक हुसैन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), समीउल्ला शिनवारी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, दावत जादरान, मुजीब उर रहमान।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमराशिद खानशाकिब अल हसनमुशफिकुर रहीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या