आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 20वां मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 87 रन से जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका 45.5 ओवर में 247 रन पर सिमट गया।
मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। वॉर्नर (26) के आउट होने के बाद फिंच ने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े। फिंच 132 गेंदों में 5 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 153 रन बनाकर आउट हुए। वहीं स्मिथ ने 59 गेंदों में 73 रन जुटाए।
इन बल्लेबाजों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में नाबाद 46 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से इसुरु उडाना, धनंजय डी सिल्वा को 2-2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा लसिथ मलिंगा ने 1 शिकार किया।
टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत जबरदस्त रही और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने 115 रन की साझेदारी की। कुसल परेरा 52 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 108 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 97 रन बनाए। कप्तान के आउट होते ही विकेटों का पतझड़ लग गया।
हालांकि कुसल मेंडिस ने 30 और धनंजय डी सिल्वा ने 16 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को हार से बचा ना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। वहीं केन रिचर्डसन को 3, पैट कमिंस को 2, जबकि जेसन बेहरेनडार्फ को 1 विकेट मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
ऑस्ट्रेलिया की टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन समेत जेसन बेहरेनडोर्फ।
श्रीलंका की टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, मिलिंडा श्रीवर्धने, लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप।