वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के बीच टॉन्टन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में वर्ल्ड कप 2019 का 23वां मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। ये विश्व कप में वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की पहली जीत रही।
मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद इविन लुइस ने शाई होप के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। लुइस 8 बाउंड्री की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शाई होप ने 90 रन टीम के खाते में जोड़े।
इन बल्लेबाजों के बाद शिमरॉन हेटमायर (50) और जेसन होल्डर (33) ने भी वेस्टइंडीज के खाते में कुछ रन जोड़े, जिसके दम वेस्टइंडीज ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान को 3-3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदार की। सौम्य सरकार (29) के आउट होने पर तमीम इकबाल (48) ने शाकिब अल हसन के साथ पारी को मजबूत बनाया।
तमीम अर्धशतक से भले ही 2 रन से चूक गए, लेकिन यहां से शाकिब ने मोर्चा थाम लिया। उन्होंने लिटन दास के साथ नाबाद 189 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। शाकिब ने 99 गेंदों में 124, जबकि लिटन दास ने 69 गेंदों में 94 रन ठोके। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और ओशेन थॉमस ही 1-1 विकेट चटका सके।
टीमें:
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, शेल्डर कॉटरेल, ओशोन थॉमस, शैनन गेब्रियल।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।
17 Jun, 19 : 10:49 PM
बांग्लादेश ने जीता मैच
बांग्लादेश ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। शाकिब अल हसन और लिटन दास नाबाद रहे।
17 Jun, 19 : 10:32 PM
लिटन दास ने लगाए 3 छक्के
लिटन दास ने ग्रैबियल के सातवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाए। अगली बॉल पर सिंगल। चौथी बॉल पर शाकिब ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 24 रन। BAN- 294/3 (38.0)
17 Jun, 19 : 10:11 PM
शाकिब ने जड़ा शतक
शाकिब अल हसन ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। वहीं लिटन दास भी अर्धशतक के करीब है। बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवरों में 74 रन की दरकार है।
17 Jun, 19 : 09:38 PM
बांग्लादेश की स्थिति मजबूत
बांग्लादेश ने 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 22 ओवर में 130 रन की दरकार है।
17 Jun, 19 : 08:48 PM
बांग्लादेश को दूसरा झटका
17.3 ओवर में बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा। रन चुराने की कोशिश में तमीम इकबाल आउट। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मुस्तफिजुर रहमान आ चुके हैं।
17 Jun, 19 : 08:24 PM
तमीम इकबाल की शानदार बल्लेबाजी
बांग्लादेश ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। तमीम इकबाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
17 Jun, 19 : 07:56 PM
बांग्लादेश को पहला झटका
8.2 ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका लगा। आंद्रे रसेल की गेंद पर सौम्य सरकार का कैच गेल ने लपका। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाकिब अल हसन आ चुके हैं।
17 Jun, 19 : 07:55 PM
पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
बांग्लादेश ने 8.1 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं। सौम्य सरकार 29, जबकि तमीम इकबाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश की शानदार शुरुआत।
17 Jun, 19 : 07:31 PM
टारगेट का पीछा करने उतरा बांग्लादेश
बांग्लादेश टारगेट का पीछा करने उतर चुका है। टीम ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के लिए ये विशाल लक्ष्य रहने वाला है।
17 Jun, 19 : 06:49 PM
वेस्टइंडीज ने बनाए 321 रन
वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 321 रन बनाए। लास्ट गेंद पर ब्रावो बोल्ड हुए।
17 Jun, 19 : 06:14 PM
होल्डर की विस्फोटक पारी
जेसन होल्डर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। ये बल्लेबाज ने 15 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुआ। वेस्टइंडीज विशाल स्कोर की ओर। WI- 282/6 (43.4)
17 Jun, 19 : 05:56 PM
रहमान ने झटके 2 विकेट
39.3 ओवर में छक्का लगाने की कोशिश में शिमसरॉन हेटमायर कैच आउट। इसी के साथ बांग्लादेश को चौथी सफलता हाथ लगी। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसेल आए और अपनी पहली ही गेंद पर आउट। WI- 243/5 (40.0)
17 Jun, 19 : 05:18 PM
बांग्लादेश को तीसरी सफलता
32.2 ओवर में शाकिब ने निकोलस पूरन को आउट किया। इसी के साथ बांग्लादेश को तीसरी सफलता हाथ लगी। WI- 159/3 (32.2)
17 Jun, 19 : 04:57 PM
होप का अर्धशतक, वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में
शाई होप से शतकीय साझेदारी के बाद लुइस (70) शाकिब अल हसन का शिकार बने। वहीं होप ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वेस्टइंडीज बेहद मजबूत स्थिति में। WI- 139/2 (28)
17 Jun, 19 : 04:35 PM
अर्धशतक की ओर लुइस
वेस्टइंडीज ने 21 ओवर के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। इविन लुइस 47, जबकि शाई होप 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 Jun, 19 : 04:00 PM
लुइस-होप ने टीम को संभाला
इविन लुइस और शाई होप ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाल लिया है। फिलहाल वेस्टइंडीज 4.8 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
17 Jun, 19 : 03:39 PM
बांग्लादेश ने कस रखी लगाम
बांग्लादेश ने मैच में अपनी पकड़ बना रखी है। क्रिस गेल के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज काफी दबाव में आ चुकी है। पहले पावरप्ले की समाप्ति में 2 ओवर बाकी हैं। WI- 29/1 (8.0)
17 Jun, 19 : 03:21 PM
वेस्टइंडीज को बड़ा झटका
3.2 ओवर में वेस्टइंडीज को क्रिस गेल के रूप में बड़ा झटका लगा। गेल बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सैफुद्दीन ने बांग्लादेश को जल्द सफलता दिलाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाई होप आ चुके हैं। WI- 6/1 (4.0)
17 Jun, 19 : 03:15 PM
वेस्टइंडीज की धीमी शुरुआत
वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी धीमी रही है। टीम नेी 3 ओवर में सिर्फ 6 ही रन बनाए हैं। बांग्लादेश की कोशिश जल्द से जल्द विकेट चटकाने की होगी।
17 Jun, 19 : 03:04 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू। वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और इविन लुइस बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद मुर्तजा के हाथों में। पहले ओवर में क्रिस गेल कोई भी रन नहीं ले सके। WI- 0/0 (1.0)
17 Jun, 19 : 02:52 PM
बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान को स्थान मिला है।
17 Jun, 19 : 02:43 PM
वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, शेल्डर कॉटरेल, ओशोन थॉमस और शैनन गेब्रियल शामिल हैं।
17 Jun, 19 : 02:33 PM
बांग्लादेश का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। जेसन होल्डर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करेगी।
17 Jun, 19 : 02:21 PM
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के बीच मुकाबला
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के बीच 17 जून को विश्व कप-2019 का 23वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के नाम चार-चार मैचों में समान तीन अंक है और इस मैच को जीतने वाली टीम अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करेगी।