आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20: न्यूजीलैंड को 33 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत है और वह ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है।

By भाषा | Updated: November 14, 2018 17:34 IST

Open in App

प्रोविडेन्स (गयाना): एलिसा हीली की लगातार तीसरी फिफ्टी और मेगान स्कट की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को 33 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व टी20 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हीली के 53 रन तथा राचेल हेन्स (29) और बेथ मूनी (26) के उपयोगी योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाये। हीली ने पिछले आठ मैचों में अपना छठा अर्धशतक जमाया। 

न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 17.3 ओवर में 120 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज सूजी बेट्स (48), कैटी मार्टिन (24) और लीग कास्पेरेक (12) ही दोहरे अंक में पहुंच पाये। मेगान स्कट ने तीन ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा सोफी मोलिनिक्स और डेलिसा किमिन्स ने दो . दो विकेट हासिल किये। 

ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत है और वह ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। ऑस्ट्रेलिया के छह अंक हैं। न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गयी हैं। 

ग्रुप-बी के ही एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 39 रन से हराकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जावेरिया खान की नाबाद 74 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 139 रन बनाये और फिर आयरलैंड को नौ विकेट पर 101 रन ही बनाने दिये। 

पाकिस्तान की तरफ से सना मीर, आइमन अनवर, नाशरा संधू और आलिया रियाज ने दो-दो विकेट लिये। यह पाकिस्तान की दो मैचों में पहली जीत है जबकि आयरलैंड ने अपना दूसरा मैच गंवाया है।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी-20 विश्व कपऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या