ICC Womens World Cup 2022: ऑकलैंड में भारत ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हारा, 5 मैचों में भारत की तीसरी शिकस्त

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर की तीन गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Published: March 19, 2022 2:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाएजवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 280 रन

आईसीसी महिला विश्वकप 2022 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस बड़े टुर्नामेंट में यह भारती की पांच मैंचों में तीसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर की तीन गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

भारतीय पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। भारत ने 11 रनों पर ही अपने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का विकेट खो दिया। वह 10 रन बनाकर ही आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आई यस्तीका भाटिया ने पारी को संभाला। उन्होंने 83 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाए।

वहीं मिताली ने भी अपनी कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। इसके बाद हरमनप्रीत ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने नाबाद छह चौकों की मदद से 57 रन बनाए। इसके अलावा पूजा वस्तराकर ने 28 गेंदों में 34 रनों की अहम पारी खेली और टीम का स्कोर 277 तक पहुंचा।  

अस्ट्रेलियाई गेंदबाज डार्सी ब्राउन को तीन विकेट मिले। जबकि एलना किंग को दो और जॉनासेन को एक विकेट मिला। वहीं लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज रिचेल हेंस (43) और अलीसा हेली (72) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद कप्तान मेग लेनिंग ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर 97 रन बनाए। वह अपने शतक से चूक गईं। भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर दो, तो स्नेह राना और मेघना सिंह को एक-एक विकेट मिला।  

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या