ICC Women's World Cup 2021: सभी नॉकआउट मैचों के लिए होगा रिजर्व डे, आईसीसी ने जारी किया 31 मैचों का कार्यक्रम

ICC Women's World Cup 2021: आईसीसी ने 2021 वीमेंस वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है, 6 फरवरी से 7 मार्च तक खेले जाने वाले 31 मैचों में कौन सा कब खेला जाएगा, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 11, 2020 12:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन 6 फरवरी से 7 मार्च तक होगाइस वर्ल्ड कप के लिए अब तक हुए हैं चार टीमों इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के नाम

न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2021 (ICC Women's Cricket World Cup 2021) के तीनों नॉक आउट मैचों, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को पिछले हफ्ते खत्म हुए वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया एक सेमीफाइनल मैच बारिश में धुलने के बाद कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम ग्रुप चरण में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में पहुंच गई थी। 

आईसीसी ने 2021 वीमेंस वर्ल्ड कप के 31 मैचों का कार्यक्रम जारी किया, जिनका आयोजन 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड के छह मैदानों पर किया जाएगा। 

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2021: 31 मैचों का पूरा कार्यक्रम

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2021: छह मैदानों पर होगा आयोजन 

इस वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन जिन छह स्थान पर किया जाएगा, उनमें ऑकलैंड, हैमिल्टन, ताउरंगा, वेलिंगटन, क्राइस्चर्च और डुनेडिन शामिल हैं। दो सेमीफाइनल मैच ताउरंगा और हैमिल्टन में क्रमश: 3 और 4 मार्च को खेले जाएंगे। फाइनल 7 मार्च को हेग ओवल मैदान पर फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा।

मेजबान न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत 6 फरवरी 2021 को ऑकलैंड के ईडन पार्क में क्वॉलिफायर टीम के खिलाफ करेगा। अब तक वर्ल्ड कप के लिए केवल चार टीमें तय हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान न्यूजीलैंड पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं और अभी चार और टीमों की जगह खाली हैं। बाकी की टीमों के नाम श्रीलंका में जुलाई में खत्म होने वाले वीमेंस चैंपियंस और क्वॉलिफाइंग इवेंट के बाद तय हो पाएंगे। 

अब तक जो मैच तय हुए हैं उनमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना 13 फरवरी को और उसके अगले दिन गत चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। 

हैमिल्टन में सर्वाधिक सात मैचों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सेमीफाइनल भी शामिल है। वहीं क्राइस्चर्च, वेलिंगटन और ताउरंगा में छह-छह मैचों का आयोजन होगा। ऑकलैंड और डुनेडिन क्रमश: दो और चार मैचों की मेजबानी करेंगे।

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2021 के लिए इनामी राशि में भी बढ़ोतरी की गई और इसे बढ़ाकर 5.5 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर कर दिया गया, जो 2017 के 3.1 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर और 2013 के 316000 न्यूजीलैंड डॉलर से कहीं अधिक है।

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपआईसीसीआईसीसी महिला टी20 विश्व कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या