Women's T20 World Cup Points Table: सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें, जानें अंक तालिका में किस नंबर पर है कौन सी टीम

Women's T20 World Cup Updated Points Table: भारतीय टीम ने अपने चारों लीग मैचों में जीत हासिल की थी और सेमीफाइनल में पहुचने वाली पहली टीम बनी थी।

By सुमित राय | Updated: March 2, 2020 15:11 IST2020-03-02T15:11:15+5:302020-03-02T15:11:15+5:30

ICC Women's T20 World Cup updated Points Table ranking indian women team ranking in t20 world cup point table after Australia Women vs New Zealand Woman match | Women's T20 World Cup Points Table: सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें, जानें अंक तालिका में किस नंबर पर है कौन सी टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें पहुंची हैं।

Highlightsऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।इससे पहले भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइल में पहुंच चुकी थीं।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को खेले गए ग्रुप-ए के आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम है। इससे पहले ग्रुप ए से भारत और ग्रुप-बी से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं।

ग्रुप-बी में अभी दो लीग मैच खेले जाने हैं और साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में होने वाले मुकाबले फाइनल हो पाएंगे। अगल साउथ अफ्रीका की टीम जीत हासिल करती है तो ग्रुप में एक नंबर पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल उसका सामना ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से होगा। यदि साउथ अफ्रीका टीम हार जाती है तो वह ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर ही रह जाएगी और सेमीफाइनल उसका सामना ग्रुप-ए में नंबर एक पर मौजूद भारत से होगा।

भारत है सेमीफाइनल में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम

भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम थी। भारतीय अपने सभी चारों लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 18 रन, न्यूजीलैंड को 4 रन और श्रीलंका महिला टीम को 7 विकेट से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की थी।

10 टीमों ने लिया आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा

इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लिया, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया हैं। वहीं ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।

Women's T20 WC Points Table: सेमीफाइनल की चार टीमें

ग्रुप- ए

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1भारत (Q)4400080.979
2ऑस्ट्रेलिया (Q)4310060.971
3न्यूजीलैंड3220040.364
4श्रीलंका413002-0.404
5बांग्लादेश404000-1.908

ग्रुप- बी

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1इंग्लैंड (Q)4310062.291
2साउथ अफ्रीका (Q)3300062.226
3वेस्टइंडीज312002-0.654
4पाकिस्तान312002-0.761
5थाइलैंड303000-3.992
Open in app