2026 Women's T20 WC: 12 टीम, 2 ग्रुप, 33 मैच, 12 जून से शुरू और 5 जुलाई 2026 को लाडर्स पर फाइनल मुकाबला, देखिए शेयडूल

2026 Women's T20 WC: महिला टी20 विश्व कप फाइनल अगले साल पांच जुलाई को लाडर्स क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 1, 2025 20:26 IST2025-05-01T20:25:38+5:302025-05-01T20:26:32+5:30

2026 Women's T20 WC Lord to host final in 5 july 12 teams, 2 groups, 33 matches, starting from 12 June see schedule | 2026 Women's T20 WC: 12 टीम, 2 ग्रुप, 33 मैच, 12 जून से शुरू और 5 जुलाई 2026 को लाडर्स पर फाइनल मुकाबला, देखिए शेयडूल

file photo

googleNewsNext
Highlightsओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर मुकाबले खेले जाएंगे।12 टीमों वाला यह टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होगा और इसका फाइनल 5 जुलाई को होगा। टीमों को छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। ICC के अध्यक्ष जय शाह ने समर्थन किया।

2026 Women's T20 WC: इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले 2026 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल लॉर्ड्स में होगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 1 मई को इस बात की पुष्टि की। यह लगातार तीसरी बार होगा, जब इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप का फाइनल मुकाबला इस प्रतिष्ठित स्थल पर होगा। पिछला महिला विश्व कप, 2017 में 50 ओवरों का टूर्नामेंट लॉर्ड्स में ही फाइनल हुआ था। 2019 में पुरुषों के वनडे विश्व कप में भी हुआ था। संयोग से, दोनों ही मौकों पर इंग्लैंड विजेता रहा। लॉर्ड्स के अलावा टूर्नामेंट के लिए छह अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया गया है।

ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर मुकाबले खेले जाएंगे। 12 टीमों वाला यह टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होगा और इसका फाइनल 5 जुलाई को होगा। कुल 30 लीग मैच खेले जाएंगे, जिसमें टीमों को छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। ICC के अध्यक्ष जय शाह ने समर्थन किया।

बारह टीमों का टूर्नामेंट 12 जून को शुरू होगा जिसमें 33 मैच खेले जायेंगे। इसका फाइनल लॉडर्स पर होगा जहां 2017 महिला वनडे विश्व कप का फाइनल भी खेला जा चुका है। लाडर्स के अलावा विश्व कप के मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एडबस्टन, ओवल, हैंपशर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में टीमों को दो समूहों में बांटा जायेगा जिसके बाद नॉकआउट खेला जायेगा।

आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज समेत आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि बाकी चार टीमों का चयन आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2025 से होगा। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा ,‘ब्रिटेन में सभी टीमों को अपार समर्थन मिलता है। 2017 में लाडर्स पर महिला विश्व कप फाइनल में स्टेडियम खचाखच भरा था।

फाइनल के लिये इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।’ हम टूर्नामेंट की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे है। हमें यकीन है कि रोमांचक टी20 क्रिकेट न केवल यहां प्रशंसकों को लुभाएगा बल्कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में ओलंपिक मंच पर क्रिकेट की वापसी के लिए ‘शोकेस’ भी होगा।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2020 टी20 विश्व कप फाइनल देखने मेलबर्न में रिकॉर्ड 86174 दर्शक उमड़े थे । इसके बाद केपटाउन (2023) और दुबई (2024) टी20 विश्व कप फाइनल में भी मैदान खचाखच भरे थे।

Open in app