INDW vs AUSW: सौरव गांगुली ने दी टीम इंडिया को फाइनल के लिए शुभकामनाएं, कहा, 'आपने देश को गौरवान्वित किया'

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारतीय महिला टीम को शुभकामनाएं दी हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 8, 2020 11:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देसौरव गांगुली ने दी भारतीय महिला टीम को वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएंभारतीय टीम अपने चारों ग्रुप मैच जीती, ऑस्ट्रेलिया को भी दी थी 17 रन से मात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी हैं। 

दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की नजरें अपने पांचवें खिताब पर होंगी, तो वहीं भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेलेगी।

गांगुली ने दी भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं

भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए गांगुली ने ट्वीट किया, 'फाइनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं...उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।'

ये इस टूर्नामेंट में दूसरी बार होगा जब दोनों टीमों की भिड़ंत होगी, इससे पहले भारत ने ग्रुप चरण में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराते हुए उसे चौंका दिया था। भारत ने इसके बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात देते हुए लगातार चार जीत के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 

भारतीय टीम का ग्रुप चरण का रिकॉर्ड सेमीफाइनल में उसके काम आया, जब शुक्रवार को सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ उसका सेमीफाइनल मैच बारिश में धुलने के बाद भारतीय टीम इसी वजह से फाइनल में पहुंच गई, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका को मात देते हुए फाइनल में पहुंच गई।

टॅग्स :सौरव गांगुलीआईसीसी महिला टी20 विश्व कपभारत Vs ऑस्ट्रेलियाहरमनप्रीत कौर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या