ICC Women's T20 World Cup 2023: वेस्टइंडीज को 33 गेंद पहले हराया, इंग्लैंड ने  किया शानदार आगाज, साइवर का कमाल, 30 गेंद और 40 रन, अंक तालिका में नंबर एक

ICC Women's T20 World Cup 2023: नैट साइवर ब्रंट (30 गेंदों पर नाबाद 40, छह चौके, एक छक्का) और कप्तान हीथर नाइट (22 गेंदों पर नाबाद 32, चार चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी के दम पर 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2023 22:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देसलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले की 18 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली।वेस्टइंडीज ने ग्रुप बी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 135 रन बनाए थे। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 42 और शेमाइन कैंपबेल ने 34 रन का योगदान दिया।

ICC Women's T20 World Cup 2023: इंग्लैंड ने शनिवार को यहां वेस्टइंडीज को 33 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर महिला टी20 विश्वकप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। इंग्लैंड के सामने 136 रन का लक्ष्य था।

उसने सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले की 18 गेंदों पर 34 रन की पारी तथा नैट साइवर ब्रंट (30 गेंदों पर नाबाद 40, छह चौके, एक छक्का) और कप्तान हीथर नाइट (22 गेंदों पर नाबाद 32, चार चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी के दम पर 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने ग्रुप बी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 135 रन बनाए थे। उसके चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें कप्तान हेली मैथ्यूज ने 42 और शेमाइन कैंपबेल ने 34 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 23 रन देकर चार विकेट लिये। 

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या