ICC Women's Cricket World Cup: भारत की तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, ICC महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट, 31 मैच और 40 सफलता

ICC Women's Cricket World Cup: जीत के साथ भारत तीन मैचों के बाद आठ टीमों में शीर्ष पर है। आस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के भी चार अंक है लेकिन भारत का नेट रनरेट बेहतर है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 12, 2022 2:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देहैमिल्टन के सेडॉन पार्क में मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।झूलन गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद (2) को पवेलियन भेजा। अब विश्व कप में उनके सर्वाधिक 40 विकेट हो गए हैं।

ICC Women's Cricket World Cup: अनुभवी भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को ICC महिला विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। झूलन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

झूलन गोस्वामी ने अनीसा मोहम्मद (2) को पवेलियन भेजा। अब विश्व कप में उनके सर्वाधिक 40 विकेट हो गए हैं। झूलन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर लिन फुलस्टन के 34 साल के 39 विकेट के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए विश्व कप के विकेटों की संख्या 40 कर ली। महिला विश्व कप में झूलन का यह 31वां मैच था।

39 वर्षीय पेसर वर्तमान में अपने पांचवें महिला एकदिवसीय विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 2005, 2009, 2013 और 2017 संस्करणों में भी टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं। शनिवार को भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों से भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में शनिवार को वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 317 रन बनाये जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है।

मंधाना ने अपना पांचवां वनडे शतक जड़ते हुए 123 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाये । वहीं हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन जोड़े । यह उनका चौथा शतक है और विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाने के बाद पहला शतक है।

दोनों ने चौथे विकेट के लिये 184 रन की साझेदारी करके भारत को 200 रन के पार पहुंचाया । भारत के लिये महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिये यह सबसे बड़ी साझेदारी है ।इससे पहले कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

 

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपझूलन गोस्वामीहरमनप्रीत कौरमिताली राजबीसीसीआईआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या