16 साल की शेफाली वर्मा ने लगातार चौथी बार खेली तूफानी पारी, अब तक टूर्नामेंट में लगा चुकी हैं 9 छक्के और 18 चौके

28 जनवरी 2004 को रोहतक में जन्मीं शेफाली ने अब तक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेले 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं।

By सुमित राय | Updated: February 29, 2020 15:22 IST2020-02-29T15:22:12+5:302020-02-29T15:22:12+5:30

ICC Women T20 World Cup: Shafali Verma scores 47 runs in 34 balls against Sri Lanka Women | 16 साल की शेफाली वर्मा ने लगातार चौथी बार खेली तूफानी पारी, अब तक टूर्नामेंट में लगा चुकी हैं 9 छक्के और 18 चौके

शेफाली ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के चार मैचों में 18 चौके और नौ छक्के लगाए हैं।

Highlightsश्रीलंका के खिलाफ शेफाली ने 34 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली।28 जनवरी 2004 को रोहतक में जन्मीं शेफाली ने अब तक महिला टी20 विश्व कप 161 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

राधा यादव (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा (47) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने अब तक सभी चार मैच जीते है और चारों मैचों में शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में शेफाली ने 34 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। इससे पहले शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों में दो चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली थी।

28 जनवरी 2004 को रोहतक में जन्मीं शेफाली ने अब तक आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने चार मैचों में 18 चौके और नौ छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 है।

16 साल की शेफाली वर्मा का इस टी20 वर्ल्ड कप में स्कोर

v ऑस्ट्रेलिया: 15 गेंदों में 29 रन @ 193.33
v बांग्लादेश : 17 गेंदों में 39 रन@ 229.41
v न्यूजीलैंड: 34 गेंदों में 46 रन@ 135.29 
v श्रीलंका: 34 गेंदों में 47 रन@ 138.28

Open in app