भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पर्थ के डब्ल्यू. ए. सी. ए स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला टी10 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया। भारतीय महिला टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट गंवाकर 142 रनों का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 143 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 124 रन ही बना पाई।
भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाया, जो 17 गेंदों में 2 चौके और चार छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स 34, हरमनप्रीत कौर 8, दीप्ति शर्मा 11, रिचा घोष 14 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अंत के ओवरों में वेदा कृष्णमूर्ति ने नाबाद 20 और शिखा पाण्डेय ने नाबाद 7 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सलमा खातून और पन्ना घोष को दो-दो सफलता मिली।
बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जो 26 गेंदों में 5 चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुईं। इसके अलावा मुर्शीदा खातून ने 30, साजिदा इस्लाम ने 10, रूमाना अहमद ने 13, फहीमा खातुन ने 17, जहानारा आलम ने 10 रन बनाए, जबकि फरगना हक खाता भी नहीं खोल पाईं।
भारत की ओर से पूनम यादव ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देर तीन विकेट चटकाए। पूनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे। इसके अलावा शिखा पाण्डेय और अरुंधति रेड्डी को दो-दो सफलताएं हासिल की, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को एक विकेट मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पाण्डेय, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।
बांग्लादेश : सलमा खातुन (कप्तान), मुर्शीदा खातुन, शमीमा सुल्ताना, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), फरगना हक, रूमाना अहमद, फहीमा खातुन, जहानारा आलम, पन्ना घोष और नाहिदा अख्तर।